अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कविनगर जोन के स्वामी दयानंद पार्क में 7000 पेडों का अर्बन फारेस्ट प्रोजेक्ट की शुरुआत नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा की गई।
उद्यान प्रभारी डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि यह मियावकी जंगल इंडियन ऑयल समेत अन्य कॉरपोरेट ग्रुप्स के सीएसआर के सहयोग से कराया जा रहा है। गाजियाबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में 10 जगह अर्बन फारेस्ट पर कार्य चल रहा है। इस जंगल से औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले कार्बन और प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पिछली साल मार्च को साई उपवन में भी 2100 पेड़ो का एक छोटा जंगल लगाया गया था जिसमें करीबन 95% पौधे पेड़ बन गए हैं।गाजियाबाद नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर व पोंडमैन नाम से मशहूर रामवीर तँवर द्वारा बताया गया कि इस पार्क में करीबन 25000 पौधे लगाने का हमारा प्रयास रहेगा।