Dainik Athah

राग दरबारी

… तो तबादले से अप्रैल तक अफसर हुए बेफिक्र

इन दिनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव की मतगणना दस मार्च को होगी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कम से कम 11 अप्रैल तक प्रदेश में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले नहीं होंगे। मतगणना दस मार्च को पूर्ण होगी। इसके बाद 15 मार्च से प्रदेश में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जायेंगे। इन चुनावों के चलते फिर से अधिसूचना जारी होगी। विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान नौ अप्रैल एवं मतगणना 12 अप्रैल को होगी। सीधा सीधा अर्थ है कि कम से कम 15 अप्रैल तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले नहीं होंगे। इसके चलते अधिकारी चैन की सांस ले रहे हैं कि चलो डेढ़ माह तक तो कोई छेड़ने वाला नहीं, यदि मामला गंभीर न हो तो।

… सत्ता आने से पहले ही तेवर दिखाने लगे साइकिल सवार

उत्तर प्रदेश में सरकार की ताजपोशी के लिए अभी बेशक लड़ाई जा रही है, लेकिन साइकिल की सवारी करने वाले नेताओं ने मान लिया है कि अब सिंहासन उनका ही होगा इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को गाजियाबाद नगर निगम में देखने को मिला। जब सत्ता आने से पहले ही साइकिल की सवारी कर रहे कार्यकतार्ओं ने स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू की पिटाई कर दी और यह भी धमकी दी कि सत्ता आने दो, तुम्हारे दिमाग ठीक कर दिए जाएंगे। यह देख कर कुछ लोगों ने तो मौके पर ही कह दिया कि जब सत्ता आने से पहले यह तेवर हैं तो सत्ता आने के बाद क्या हाल करेंगे साइकिल सवार।

….दरबारी लाल

raag darbari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *