अथाह ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण दरों में कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रात्रि कालीन कर्फ्यू समाप्त कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को जारी किए गए निर्देश में कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पान्स के संबंध में प्रदेश में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था। जिसे बाद में रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू कर दिया गया। इस संबंध में वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत 19 फरवरी 2022 से रात्रि कालीन कर्फ्यू समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है।