एसआईआर को लेकर मुख्यमंत्री योगी के साथ ही भाजपा गंभीर
बुधवार शाम प्रदेश के 508 जनप्रतिनिधियों के साथ की थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस
चिट्ठी लिखकर, फोन पर दें बधाई, परिवार के लोगों और अपने प्रतिनिधियों को भेजें
नोएडा और लखनऊ की स्थिति पर मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
अशोक ओझा
लखनऊ/ गाजियाबाद। एसआईआर में फार्म भरने का समय समाप्त होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब कमान संभाली है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से स्पष्ट कहा कि ब्याह- शादियों में जाना छोड़कर अपना पूरा समय एसआईआर के काम में लगायें।
एसआईआर की प्रगति देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम प्रदेश के सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों एवं पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने एसआईआर में जहां भी फार्म कम जमा हुए हैं वहां की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे ब्याह, सगाई और बारात को छोड़कर पूरी तरह से एसआईआर के काम में लगे। उन्होंने बताया कि एसआईआर में औरेया जिला सबसे आगे हैं, नोएडा और लखनऊ की स्थिति को उन्होंने चिंता जनक बताया।
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे ब्याह- शादी में जाने के स्थान पर अपने प्रतिनिधियों एवं परिवार के सदस्यों को भेजें। इसके साथ ही पत्र लिखकर बधाई दें और साथ ही फोन पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान करें, जिनके यहां कार्यक्रम है वे इससे संतुष्ट हो जायेंगे। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि अपने बूथ को विशेष रूप से जांचे और जो कमी है उसे दूर करें।
बाक्स
लखनऊ के चक्कर काटना बंद करें जनप्रतिनिधि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि जब तक एसआईआर का काम चल रहा है वे लखनऊ के चक्कर लगाना बंद करें, अपना पूरा ध्यान एसआईआर पर दें। लखनऊ तो वे कभी भी आ सकते हैं।
बाक्स
एसआईआर का काम ठीक से हो गया तो समझो चुनाव जीत लिया
सीएम योगी ने इसके साथ ही संदेश दिया कि यदि एसआईआर का काम ठीक से हो गया तो समझो चुनाव जीत लिया। अपने वोट पर विशेष ध्यान दें जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले और मतदाताओं में अच्छा संदेश जायेगा।
बाक्स
दैनिक अथाह ने ‘मंथन’ कॉलम में पहले ही बता दी थी बड़े शहरों एवं एनसीआर की स्थिति
बता दें कि दैनिक अथाह ने बुधवार के अंक में ‘मंथन’ कॉलम में दिल्ली एनसीआर के साथ ही बड़े शहरों में एसआईआर की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी। यहां फ्लैट संस्कृति में रहने वाले लोग अपने पैतृक गांव या शहर में अपना वोट रखना चाहते हैं यह भाजपा के लिए चिंता की बात है। मंथन को एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी और भाजपा को भी टैग किया गया था।
