Dainik Athah

गोरखपुर से रवाना होने के पूर्व मोहद्दीपुर स्थित गोपाल मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री

“बाल” को दुलार “गोपाल” का दर्शन-पूजन किया योगी ने

जय श्रीराम के जयकारों के बीच पुष्प वर्षा से हुआ सीएम का अभिनंदन

दो नन्हीं बच्चियों से सहज संवाद में दिखा मुख्यमंत्री का वात्सल्य भाव

अथाह संवाददाता
गोरखपुर।
तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार सुबह गोरखपुर से रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहद्दीपुर स्थित श्री श्री गोपाल मंदिर में भगवान गिरधर गोपाल का दर्शन पूजन कर लोक मंगल की कामना की। इस दौरान उन्होंने “गोपाल” से खुद आशीर्वाद लिया तो यहां मौजूद “बाल” को  दुलार कर  उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। दो नन्हीं बच्चियों के बीच सीएम योगी का वात्सल्य भाव देख वहां मौजूद सभी लोग अभिभूत थे।

सुबह करीब दस बजे सीएम योगी जैसे ही श्री गोपाल मंदिर पहुंचे, पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से उनका भव्य अभिनन्दन किया गया। महिला श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया, आरती उतारी। मुख्यमंत्री जैसे ही मंदिर में प्रवेश किए, उनकी नजर दो छोटी बच्चियों से पर गई और स्वाभाविक तौर पर उनका बाल प्रेम उमड़ पड़ा। दिनेश आनंद-अलका आनंद की पुत्री तारणी तथा सागर मोदी-ईशा मोदी की बेटी ऋषिका को खूब दुलार करते हुए सीएम योगी ने उनका नाम जाना।

उनकी पढ़ाई के बारे में पूछने के साथ उन्हें खूब पढ़ने और खूब आगे बढ़ने को प्रेरित किया। सीएम की सहजता और उनका बच्चों के प्रति स्नेह भाव देख सबके चेहरों पर मुस्कान तैरती रही। बच्चियों को स्नेहिल आशीर्वाद देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में प्रभु श्रीकृष्ण की प्रतिमा का दर्शन और विधिवत पूजन किया। इस दौरान उनके स्वागत को लेकर सभी मौजूद लोग आतुर दिखे। सीएम ने बड़ी सहजता से सबका अभिवादन स्वीकार किया।

श्री गोपाल मंदिर आगमन पर सीएम योगी का स्वागत करने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक कक्कड़, उपाध्यक्ष जगदीश आनंद, राजेश साहनी, सचिव सुरेंद्र सूरी लिल्ली, कोषाध्यक्ष महेश आनंद, मीडिया प्रभारी तोषिबा आनंद, सदस्य चंद्र मोहन साहनी, योगेश आनंद, योगेंद्र लाल आनंद, मंदिर महिला समिति की अध्यक्ष रेखा आनंद, उपाध्यक्ष पूनम भाटिया, सदस्य दर्शना आनंद, नीता आनंद, सोनिया सूरी, अंजु निशी, सोनिया आदि शामिल रहीं

खत्री सभा ने सीएम को सौंपा समर्थन पत्र

श्री गोपाल मंदिर में प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सभा की तरफ से समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय महेंद्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन सरीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष डीसी टण्डन, संरक्षक गोरखपुर डॉ संजीव गुलाटी, जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र चोपड़ा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *