भाजपा के वरिष्ठ नेता, समरकूल ग्रुप के चेयरमैन और वैष्णो धाम के संस्थापक संजीव गुप्ता ने दर्ज करायी थी चोरी की रिपोर्ट
अथाह संवादाता
धौलाना। सपनावत मे भाजपा के वरिष्ठ नेता और समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव गुप्ता के परिवार द्वारा स्थापित मा वैष्णो धाम मंदिर में पिछले पखवाड़े चोरी की वारदात हो गयी थी, जिसमे चोर लाखो रुपए की नकदी समेत आभूषण व कीमती रत्न आदि चोरी कर ले गये थे।
जिसकी संजीव गुप्ता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी तथा चोरी की घटना से सांसद जनरल वीके सिंह को भी अवगत कराया था, जिसकी जनरल वीके सिंह ने एसएसपी से बात कर घटना की जांच तेजी से करने को कहा, जिसके फलस्वरुप कोतवाली प्रभारी निरक्षक अभिनव सिंह पुंडीर द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के दिशा-निर्देशन मे मुखबिर की सहायता से गहन चैकिंग के दौरान डूहरी पेट्रोल पंप के पास से गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव निडोरी निवासी जावेद ऊर्फ सोनू, नूर मोहम्मद और मेरठ के गांव कमालपुर निवासी फरमान को गिरफतार किया है। इनके पास में संदिग्ध सामान व मंदिर में चोरी के सामान की भी जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस दूआरा सभी अभियुक्तों से वारदात की गहन पूछताछ कर रही है।