Dainik Athah

गाजियाबाद में फरवरी के पहले ही दिन सामने आए कोरोना के 226 नए मामले

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद । फरवरी के पहले दिन जिले में कोरोना के 226 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही 476 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इनमें पांच संक्रमित अस्पताल में रहकर ठीक हुए हैं। स्वस्थ दर 97.22 प्रतिशत पर पहुंच गई है। कोरोना के सक्रिय केस 1,916 से घटकर 1,830 रह गए हैं। 24 घंटे में दर्ज की गई संक्रमण दर 3.14 प्रतिशत है। अब तक 27,060 नए केसों के साथ संक्रमण दर 9.96 प्रतिशत है।

जिले में मार्च 2020 से लेकर अब तक 24.85 लाख लोगों की जांच के सापेक्ष 82,974 केस मिल चुके हैं। इनमें से 80,586 स्वस्थ हो चुके हैं। 470 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 26 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर का कहना है कि कोरोना जांच बढ़ाए जाने से संक्रमण दर में धीरे-धीरे कमी आने लगी है। सक्रिय केस तेजी से घटने लगे हैं। ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *