कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने नया और पुराना कोर्ट गांव में किया जोरदार जनसंपर्क
गाजियाबाद।शहर सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुशांत गोयल ने नया और पुराना कोट गांव क्षेत्र में जोरदार जनसंपर्क किया सुशांत गोयल सत्यम एनक्लेव और न्यू पंचवटी बी और सी ब्लॉक अपनी पत्नी पूजा गोयल के साथ पहुंचे और डोर टू डोर जाकर वोट मांगे इस दौरान लोगों ने उन्हें भारी समर्थन दिया और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास में विश्वास रखती है कोट गांव और पंचवटी क्षेत्र के जो समस्याएं हैं उन्हें दूर कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है कांग्रेस कैंडिडेट ने लोगों से कहा कि क्षेत्र का विकास कराने के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दें कांग्रेसी ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज के विकास में विश्वास रखती है। कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल की पत्नी पूजा गोयल ने भी अपनी टीम के साथ क्षेत्र की महिलाओं से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को समझा उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षा और सम्मान बड़ा मुद्दा है महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के साथ वे कभी भी समझौता नहीं करेंगी महिलाओं के सम्मान को सबसे आगे रखकर चुनाव लड़ा जाएगा इस मौके पर पूर्व पार्षद बबीता चौधरी , पूर्व पार्षद सुनील चौधरी मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश चीनी ,मधु ,प्रियंका , रितु , शगुन, सोनिया गोयल ,पूजा चड्ढा, बानवी गोयल,प्रीति मिश्रा, सनी देओल , नीरू गर्ग,सीमा शर्मा रोमा गुप्ता , शिल्पीगर्ग, रचना शर्मा, सुनीता जाटव, गीता आहूजा, वीना सेंगर, रेखा नायक, मीनू मित्तल ,रीना चोधरी,अंजु जायसवाल,सुरेंद्र शर्मा, सुशील गुप्ता समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही
कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने कचहरी में अधिवक्ताओं से किया जनसंपर्क
गाजियाबाद।शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद स्व सुरेंद्र प्रकाश गोयल के सुपुत्र सुशांत गोयल मंगलवार को कचहरी पहुंचे और अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया इस दौरान कचहरी कचहरी पहुंचकर उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कचहरी के अधिवक्ताओं ने वहां की समस्याओं के बारे में कांग्रेस प्रत्याशी को जानकारी दी कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने वकीलों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराने का वायदा किया अधिवक्ताओं ने इस दौरान गाजियाबाद में हाई कोर्ट बेंच बनाए जाने की मांग उठाई कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनका सबसे पहला काम गाजियाबाद में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना कराना होगा कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कचहरी के वकीलों की हर समस्या उनकी व्यक्तिगत समस्या होगी उसके समाधान के लिए चाहे कितना भी संघर्ष करना पड़े वे पीछे नहीं हटेंगे कचहरी का सौंदर्य करण साफ सफाई की व्यवस्था वकीलों की सुरक्षा उनके चुनावी एजेंडे में शामिल होगी वकीलों ने इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने कहा कि उनका एक ही मुद्दा है और वह है शहर का विकास शहर के विकास के मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच जा रहे हैं और उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह चुनाव लड़ेंगे और शहर विधानसभा सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे अधिवक्ताओं ने कहा कि उन्हें भी युवा कर्मठ इमानदार और जुझारू प्रतिनिधि चाहिए वह सभी खूबियां कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल में हैं इसलिए कचहरी का एक-एक वोट कांग्रेस के पक्ष में जाएगा और शहर का विकास कराने के लिए सुशांत गोयल को जीता कर विधानसभा भेजा जाएगा जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक उर्फ राजू , बार पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ,अरुण शर्मा एडवोकेट ,नकुल शर्मा एडवोकेट, सरदार मनमोहन सिंह एडवोकेट, हरप्रीत सिंह जग्गी एडवोकेट ,दिनेश शर्मा एडवोकेट, जगमोहन एडवोकेट , रजनीश चौधरी एडवोकेट ,सुनील चौधरी एडवोकेट, विनोद शुक्ला एडवोकेट ,अभिषेक सक्सेना एडवोकेट ,रजनीकांत शर्मा राजू एडवोकेट,डीके त्यागी एडवोकेट,अभिषेक सक्सेना एडवोकेट ,नवीन त्यागी एडवोकेट,राजीव त्यागी एडवोकेट, साबिर अली एडवोकेट, के पी सिंह एडवोकेट ,सोनू शर्मा एडवोकेट, अतुल शर्मा एडवोकेट, योगेंद्र सिंघल एडवोकेट सतीश शर्मा एडवोकेट,समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया।