भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर झंडा फहरा कर मनाया गणतंत्र दिवस
केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने गणतंत्र दिवस पर दिया संदेश….देखें वीडियो
अथाह संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई ने नेहरू नगर स्थित अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। भारतीय गणतंत्र के गौरव को स्वाभिमान के साथ विश्व में अनोखा स्थान रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया है । सत्य और समानता के उस पहले क़दम को मैं नमन करता हूं। आज उनके नेतृत्व में देश सबके साथ सबका विकास और सब के विश्वास को लेकर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश सुरक्षित और विकासशील देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है। आज बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को लागू करने का दिन था। बाबासाहेब के विचारों और उनके द्वारा बनाए गए संविधान के अनुरूप केंद्र और प्रदेश की सरकार काम कर रही है जिससे आज न केवल प्रदेश में बल्कि देश में नागरिकों का विश्वास मजबूत हुआ है।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अजित पाल त्यागी, प्रत्याशी अतुल गर्ग , बलदेव राज शर्मा, सत्यनारायण गौतम, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, अनिल स्वामी, अशोक मोंगा, धीरज शर्मा, महेंद्र नागर, अमरदत्त शर्मा , प्रदीप चौधरी, अशोक गोयल, हातिम सिंह नागर, देवेंद्र अग्रवाल, पिंटू तोमर, सरदार एसपी सिंह, अश्वनी शर्मा, संदीप चौधरी, कुलदीप त्यागी, गुंजन शर्मा, नीरज गोयल, मीना भंडारी, रनिता सिंह, अनुराधा महापात्रा, पूनम गुप्ता, भक्ति सिंह, रेनू चंदेला, विपिन सैनी, केडी त्यागी, संजीव त्यागी, संजय त्यागी, सच्चिदानंद शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।