Dainik Athah

नामांकन पत्रों की जांच के बाद 18 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज

पांचों विधानसभा सीटों पर अब 55 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद जिले की पांचों विधानसभा सीटों के नामांकन पत्रों की जांच का काम सोमवार को पूरा हो गया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 18 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए गए हैं। जिसके बाद अब कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। पांचों विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 73 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच की बाद सोमवार को लोनी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार व वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी विनोद कुमार का नामांकन खारिज किया गया। मुरादनगर विधानसभा सीट पर नामांकन करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नत्थू सिंह, मिहिर सेना पार्टी के अनिल कुमार, स्वतंत्र जनता राज पार्टी की श्रीमती निर्मला, पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के विरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय लोक सर्वाधिकार पार्टी के सुनील नायर, बहुजन मुक्ति पार्टी के सुभाष चंद्र का नामांकन खारिज किया गया है।

साहिबाबाद विधानसभा सीट से राष्ट्रीय भारत में जन जन पार्टी की अजिंक्या चौहान, भारतीय हिंद फौज पार्टी के ओमपाल, बहुजन मुक्ति पार्टी के जितेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी अनीता यादव व औरंगजेब का नामांकन भी खारिज किया गया है। गाजियाबाद विधानसभा सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी के अनिल मकवाना, मिहिर सेना पार्टी के विवेक कुमार, आदर्श समाज पार्टी के सलमान याहिया व निर्दलीय प्रत्याशी संजीव शर्मा का नामांकन खारिज किया गया है। इसी तरह मोदीनगर विधानसभा सीट से पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के वीरेंद्र कुमार का नामांकन निरस्त किया गया है। पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 18 नामांकन खारिज किए गए हैं जिसके बाद अब 55 चुनावी मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *