निस्वार्थ सेवक समिति ने भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच को दिया समर्थन
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम याकूतपुर मवी, एमपी सिखेड़ा, नंगला आंक्खु, पूठरी में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में तूफानी दौरा किया एवं डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। संतपुरा स्थित निस्वार्थ सेवक समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच को पूर्ण समर्थन देने के लिए विश्वास दिलाया।
जनसंपर्क के दौरान डॉ मंजू शिवाच को जनता का पूर्ण सहयोग मिला एवं बुजुर्गों ने जीत का आशीर्वाद दिया। डॉ मंजू शिवाच ने भारतीय जनता पार्टी की योगी एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया तथा साथ ही अपने संबोधन कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश को विकास की गति मिल रही है जिस कारण देश व प्रदेश उन्नति कर रहे हैं। साथ ही डॉ मंजू शिवाच जी ने अपने द्वारा पिछले 5 वर्षों में ,क्षेत्र में किए गए सामाजिक कार्य ,निजी कार्य एवं विकास कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया।
इसके अलावा नि:स्वार्थ सेवक समिति गोविंदपुरी द्वारा विधानसभा 57 प्रत्याशी मंजू शिवाच को समर्थन दिया और नि:स्वार्थ सेवा समिति ने जीत का आश्वासन दिया। इस मौके पर अध्यक्ष अंकित चतुर्वेदी, रवि कुमार शर्मा, हिमांशु चौधरी, विकास चौधरी, सुजीत कुमार, उपेंद्र कुमार,विकास बिश्नोई, जयप्रकाश चतुर्वेदी, संजय दिवाकर, अतुल कौशिक, प्रिंस भल्ला आदि सदस्य मौजूद रहे।