अथाह संवाददाता
साहिबाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुनील शर्मा को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में साहिबाबाद विधानसभा से दावेदार डॉ सपना बंसल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।रविवार को गुप्ता एसोसिएट इंदिरापुरम पर, ट्रांस हिंडन वैश्य समाज की मीटिंग हुई.जिसमें सभी लोगों ने एक स्वर में राजनीतिक दलों द्वारा वैश्य समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया और सर्वसम्मति से डॉक्टर सपना बंसल को साहिबाबाद विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े होने के लिए कहा।
वैश्य समाज का कहना है कि आज वैश्य समाज देश मैं रोजगार देने में, सरकार को टैक्स देने में, कोरो ना काल में लोगों की सहायता करने में, तथा दान पूर्ण करने में सबसे आगे है और साहिबाबाद विधानसभा में, इंदिरापुरम की प्रत्येक सोसाइटी में, खोड़ा में ,राजेंद्र नगर में, वैशाली में ,वसुंधरा में बड़ी संख्या में बढ़ता जा रहा है अगर वास्तविक आंकड़ा दिया जाएगा तो संख्या बल में भी काफी आगे हैं परंतु जिस प्रकार राजनीतिक दल वैश्य समाज की उपेक्षा करते रहे हैं और करते जा रहे हैं अब वैश्य समाज अपनी ताकत दिखाएगा और यहां का चुनाव डॉ सपना बंसल के नेतृत्व में जीतकर दिखाएगा।