सफल टीकाकरण अभियान में यूपी ने निभाई अहम भूमिका, प्रदेश में टीकाकरण 23 करोड़ पार
यूपी में 04 लाख 05 हजार से अधिक दी जा चुकी प्री-कॉशन डोज, पांच लाख से अधिक किशोरों को दी जा चुकी टीके की खुराक
प्रदेश के 06 जिलों में सौ फीसदी व्यस्क पात्र आबादी को मिली पहली डोज व 30 जिलों में 95 फीसदी व्यस्क पात्र आबादी को मिली दूसरी डोज
8,802 लोगों ने संक्रमण को दी मात, सीएम योगी ने किया केजीएमयू का नीरिक्षण
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। देश में निशुल्क टीकाकरण अभियान का एक साल रविवार को पूरा हुआ। सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने इस एक साल के सफल टीकाकरण अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए रविवार को देश के दूसरे प्रदेशों के मुकाबले 23 करोड़ सर्वाधिक टीकाकरण कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। प्रदेश में 23 करोड़ 06 लाख से अधिक टीकाकरण किया गया जिसमें 14 करोड़ 34 लाख से अधिक व्यस्क आबादी को पहली डोज और 08 करोड़ 68 लाख से अधिक व्यस्कों को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। जो दूसरे प्रदेशों के मुकाबले कहीं अधिक है।
केजीएमयू के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना टीकाकरण महाभियान का एक साल हुआ पूरा होने पर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह टीकाकरण आत्मनिर्भर भारत का सामर्थ्य है।
उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक टेस्ट व टीकाकरण करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। विशेषज्ञों ने भी माना है कि कोरोना से लड़ने में भारतीय वैक्सीन प्रभावी है। उन्होंने कहा कि विशेषकर लखनऊ को मैं धन्यवाद दूंगा कि यहां सौ फीसदी व्यस्क पात्र आबादी ने पहली डोज ले ली है। 72 फीसदी से अधिक पात्र लोगों ने दोनों डोज प्राप्त कर ली हैं। ऐसे ही पांच जिलों में सौ फीसदी व्यस्क पात्र लोगों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज मैंने केजीएमयू के इस कोविड डेडिकेटेड सेंटर का निरीक्षण किया है। इस हॉस्पिटल में 350 बेड्स हैं, जिसमें 150 बेड्स पर वेंटिलेटर्स की सुविधा है। शेष पर आॅक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है।
तीसरी लहर में सतर्कता, सावधानी बहुत जरूरी: योगी
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। ऐसे में सतर्कता और सावधानी बहुत जरूरी है। ओमिक्रॉन के रूप में नए वैरिएंट में संक्रमण तीव्र है। सतर्कता व सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रदेश में 10 जनवरी से सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉर्बीडिटी वाले नागरिकों को प्री- कॉशन डोज दी जा रही है। अब तक 04 लाख 05 हजार से अधिक प्री-कॉशन डोज दी प्रदेश में दी जा चुकी है। वहीं 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण भी राज्य में तीन जनवरी को एक बड़े स्तर पर शुरू हुआ। जिसमें अब तक 5,137,027 से अधिक किशोरों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
यूपी के ये जिले टीकाकरण में अव्वल
प्रदेश के 06 जिलों में सौ फीसदी व्यस्क पात्र आबादी को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। इन छह जिलों में लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मैनपुरी, गाजीपुर, इटावा और शाहजहांपुर हैं इन जिलों में सौ फीसदी व्यस्क पात्र आबादी को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। यूपी के 30 जिलों में 95 फीसदी व्यस्क पात्र आबादी को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। प्रदेश के जिन जिलों में 90 फीसद से नीचे व्यस्क पात्र आबादी को टीके की पहली डोज दी गई है उन जिलों में प्रदेश सरकार मास्टर प्लान के तहत टीकाकरण को रफ्तार देगी।
8,802 लोगों ने संक्रमण को दी मात
एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति से प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। एक्टिव केस की कुल संख्या वर्तमान में 01 लाख 03 हजार 474 है। इनमें मात्र 1096 लोग ही अस्पताल में हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 57 हजार 694 किए गए कोरोना टेस्ट में 17,185 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस बीच यूपी में 8,802 लोगों ने संक्रमण को मात दी।
सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 05 राज्य*
राज्य-टीकाकरण
1- उत्तर प्रदेश: 23.04 करोड़
2- महाराष्ट्र – 14.31 करोड़
3- पश्चिम बंगाल- 11.39 करोड़
4- मध्य प्रदेश- 10.74 करोड़
5- बिहार – 10.70 करोड़