फेसबुक पोस्ट पर समर्थकों से कहा: निर्णय के लिए तैयार रहें
अथाह संवाददाता
लोनी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोनी से एक बार फिर वर्तमान विधायक नंद किशोर गुर्जर को टिकट दिये जाने के बाद लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने लगता है भाजपा से बगावत करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि वे रविवार शाम पांच बजे तक अपना निर्णय सभी को बता देंगी।
बता दें कि लोनी विधानसभा सीट पर लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा की पत्नी एवं वर्तमान चेयरमैन रंजीता धामा ने भी टिकट मांगा था। पिछले दिनों हुई पंचायत में उन्होंने नंद किशोर गुर्जर का विरोध करने का निर्णय लिया था। शनिवार को नंद किशोर गुर्जर का टिकट होने के बाद रंजीता धामा ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से समर्थकों से कहा ‘निर्णय के लिए तैयार रहें लोनीवासी, दुष्टों को उनकी जगह जल्द पहुंचायेंगे आप लोग, हताश न हों’। इसके माध्यम से उन्होंने बता दिया है कि वे कोई बड़ा निर्णय लेने वाली है।
दैनिक अथाह से बात करते हुए रंजीता धामा ने कहा कि वे अपने समर्थकों एवं परिवार के लोगों से बात करने के बाद रविवार को शाम पांच बजे तक अपना निर्णय सभी को बता देंगी। सीधा इशारा है कि रंजीता धामा विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर सकती है। सूत्र बताते हैं कि मनोज धामा खेमा मंथन कर रहा है कि उन्हें क्या करना चाहिये।
टिकट मांगना सभी का अधिकार, मिलकर लड़ेंगे चुनाव: दिनेश सिंघल
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा कि वे कोरोना संक्रमित होने के कारण घर पर आराम कर रहे हैं। टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार है। अब जबकि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व ने टिकट घोषित कर दिये हैं ऐसे में हर कार्यकर्ता का फर्ज है कि प्रत्याशी को व्यक्ति न मानकर कमल का फूल मानकर उसे विजयी बनाने के लिए प्रयास करें। जो कार्यकर्ता नाराज है उन्हें मनाया जायेगा। सभी मिलकर चुनाव जीतेंगे तथा एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनायेंगे।