Dainik Athah

गाजियाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू

प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर बनाया त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा

मंडलायुक्त प्रवीण कुमार और आईजी प्रवीण कुमार ने किया निरीक्षण

पहले दिन पांचों विधानसभा से 55 प्रत्याशियों ने लिए आवेदन फार्म

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी संदिग्ध को जिला मुख्यालय में प्रवेश के लिए सुरक्षा के 3 दिनों से होकर निकलना होगा। जिला मुख्यालय पर सुरक्षा की कमान एडीएम सिटी विपिन कुमार, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने कमान संभाल रखी है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था का आईजी प्रवीण कुमार ने भी जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

गाजियाबाद जिला मुख्यालय में पांचों विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया को लेकर मुख्यालय परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। नामांकन के पहले दिन आई जी प्रवीण कुमार ने एसएसपी पवन कुमार व पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिला मुख्यालय में पांचों विधानसभा सीटों के लिए नामांकन किया जाएगा। इसके चलते यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सभी विधानसभाओं के लिए आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्याशियों के नामांकन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह एवं आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए नामांकन कक्षों में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया।

जहां पर उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया में प्रत्येक अधिकारी द्वारा आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए समस्त नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान 55 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा प्राप्त किए गए हैं। शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं कराया गया है। विधानसभा लोनी 14 नामांकन पत्र, विधानसभा मुरादनगर 07 नामांकन पत्र, विधानसभा साहिबाबाद से 17 नामांकन पत्र, विधानसभा गाजियाबाद से 15 नामांकन पत्र एवं विधानसभा मोदीनगर से 02 नामांकन पत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए हैं।  

जिला मुख्यालय के मुख्य प्रवेशद्वार से सिर्फ अधिकारियों व चुनाव में लगे अधिकारियों के वाहन जाने दिए जा रहे हैं। इसके अलावा मीडिया की एंट्री भी पास के जरिए हो रही है। नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को  इंग्राहम इंस्टीट्यूट में बनाई गई पार्किंग में खड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यालय की सर्विस रोड दोपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए भी बंद कर दी गई है। डीएम कार्यालय प्रवेशद्वार पर ही डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर से ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया के लिए जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

जिला मुख्यालय के मुख्य गेट से ही वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सिर्फ नामांकन पत्र भरने आ रहे प्रत्याशियों और अधिकारियों को ही मुख्यालय परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। जगह-जगह सुरक्षाकर्मी किए गए हैं। नामांकन कक्षमें जाने से पूर्व थर्मल स्कैनिंग से जांच के बाद हाथों को सेनेटाइज कराया जा रहा है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण कर रहे हैं। 

कलेक्ट्रेट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान की

चुनावी व नामांकन प्रक्रिया को सुगमता एवं बाधारहित बनाने के लिये पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर अभेद्य एवं फुल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। इस संदर्भ में एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में जहां पुलिस के दो सीओ, चार इंस्पेक्टर व दर्जनों उपनिरीक्षकों समेत दो सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस के सहयोग के लिये पीएसी को भी लगाया गया है। इसके अलावा नामांकन स्थल से लेकर कलेक्ट्रेट के प्रवेशद्वारों तक आधा दर्जन से अधिक डीएफएमएस, एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे व फायर टेंडर के अलावा अन्य तकनीकी व्यवस्थाएं की गई हैं। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर होने वाली हर चुनावी हलचल पर पैनी नजर रखने के लिये एलआईयू की यूनिट को भी तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *