अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। जिले की 4 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव की ओर से जारी की गई सूची में लोधी विधानसभा सीट से हाजी अकील अली और मोदीनगर विधानसभा सीट से डॉक्टर पूनम गर्ग को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा मुरादनगर सीट से बसपा ने हाजी इदरीश व गाजियाबाद शहर सीट से सुरेश बंसल के टिकट पर मोहर लगाते हुए उम्मीदवार बनाया है।
