अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए गुरुवार को पूरे जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च कराया गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से प्रशासन ने असामाजिक तत्वों को संदेश दिया कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले किसी भी शख्स को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो पुलिस और सुरक्षा बल कडाई भी प्रयोग भी कर सकते हैं।
इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के मोरटा, रईसपुर, दुहाई, सदरपुर, सेक्टर 23, संजय नगर आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया और फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव की अपील की।
फ्लैग मार्च के दौरान अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट प्रथम चंद्रेश सिंह अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट तृतीय शिखा शुक्ला कविनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ अजय कुमार मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार के अलावा कई थानों की पुलिस और बीएसएफ के जवान शामिल रहे। इसी तरह साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए लोगों को संदेश दिया कि पुलिस बल इसके लिए प्रतिबद्ध है।