Dainik Athah

निजी चिकित्सालयों को भी Telemedicine से जोड़ने का होगा प्रयास

शासन स्तर से पहले ही 10 चिकित्सक दे रहे Telemedicine सेवा

आनलाइन परामर्श के लिए आईएमए ने दी 12 चिकित्सकों की सूची

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने आनलाइन परामर्श (कंसलटेशन) पर जोर देना शुरू कर दिया है, ताकि कम से कम लोगों को अस्पताल जाना पड़े और घर बैठे टेलीमेडिसिन(Telemedicine) सेवा का लाभ उन्हें मिलता रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया- शासन स्तर से पहले ही गाजियाबाद के 10 सरकारी चिकित्सक टेली मेडिसिन (Telemedicine) सेवा दे रहे हैं। हमारे अनुरोध पर आईएमए गाजियाबाद की ओर से भी 12 चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराई गई है, जो निशुल्क टेली मेडिसिन सेवा देंगे।ह्व उन्होंने आम जन से अनुरोध किया है कि छोटी-मोटी परेशानी के लिए अस्पताल जाने से बचें और घर बैठे टेली मेडिसिन सेवा का लाभ उठाएं।

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने कहा है कि आईएमए के चिकित्सकों की ओर से दिए गए समय के मुताबिक ही उन्हें कॉल करें। सरकारी चिकित्सकों को रात दस बजे तक कॉल कर सकते हैं, हालांकि आपातकाल में उन्हें 24 घंटे कभी भी कॉल की जा सकती है।

बेहतर खानपान और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करें। अच्छे खानपान से प्रतिरोधक क्षमता बेहतर रहती है। जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें और अच्छी तरह से मॉस्क लगाकर निकलें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। यदि किसी ने कोविडरोधी टीका नहीं लगवाया है तो टीका अवश्य लगवा लें, टीका लगने से कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा न के बराबर रहता है।

सरकार स्तर पर टेलीमेडिसिन (Telemedicine) सेवा से जुड़े चिकित्सक

1डा. किरण गर्ग 9899688749
2डा. अनिता9837352455
3डा. जितेंद्र 9818186030
4डा. परवीन राका8800353023
5डा. माला शर्मा9811394490
6डा. राजेश सिंह9871609036
7डा. शशि प्रभा जैन8700476410
8डा. सुनील कात्याल8851931913
9डा. प्रज्ञा प्रसाद9953415323

टेली मेडिसिन (Telemedicine) सेवा के लिए उपलब्ध आईएमए के चिकित्सक

NAMEDAY AND TIMEMOBILE
1डॉ वाणी पुरी
(प्रसूति रोग)
बुधवार से शुक्रवार
दोपहर 1 से 2 बजे तक
9250526752
2डॉ सुमित कंसल
(जनरल सर्जन)
सोमवार से शनिवार
1 से 3 बजे तक
8791162967
3डॉ आर के गर्ग
(पल्मोनोलॉजिस्ट)
सोमवार से रविवार
दोपहर 2 से 3 बजे तक
9891515215
4डॉ नीलू खनेजा
(प्रसूति रोग)
मंगलवार से गुरूवार
शाम 4 से 5 बजे तक
9810115153
5डॉ राशि अग्रवाल
(आन्कोलॉजिस्ट)
बुधवार से शुक्रवार,
1 से 2 बजे तक
9891483550
6डॉ अल्पना कंसल
( प्रसूति रोग )
सोमवार से गुरुवार
दोपहर 1 से 2 बजे तक
9711978905
7डॉ पारुल अग्रवाल
(मधुमेह विशेषज्ञ)
सोमवार से शुक्रवार
1 से 2 बजे तक
9873358338
8डॉ पंकज गुप्ता
( फिजीशियन)
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार
1 से 2 बजे तक
9810963102
9डॉ अर्पित वार्ष्णेय
(फिजीशियन)
सोमवार से शनिवार
3 बजे से
7838238654
10डॉ नवनीत कुमार
(ईएनटी)
मंगलवार
दोपहर 2 से 3 बजे तक
8506009101
11डॉ चरण सिंह
(फिजीशियन)
मंगलवार से शुक्रवार
3 से 4 बजे तक
9871183213
12डॉ संजीव जैन
(ईएनटी)
गुरुवार
शाम 4 से 5 बजे तक
9811006993
यह भी पढ़े….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *