अथाह संवादाता
गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद चुनाव नामांकन के दूसरे दिन और अंतिम दिन 19 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया। दोनों दिन में कुल 60 अधिवक्ताओं ने 9 पदों के लिए दावेदारी की है। जिनके लिए 2417 अधिवक्ता मतदान करेंगे।
बार एसोसिएशन गाजियाबाद चुनाव में नामांकन के पहले दिन 41 अधिवक्ताओं ने आवेदन किया था जबकि नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन 19 अधिवक्ताओं ने आवेदन किया। एक जहां सरकार कोरोना के मद्देनजर पाबंदियां लगा रही है और कम भीड़ करने के निर्देश दे रही है वही बार एसोसिएशन चुनाव के अधिकारियों ने नामांकन के दौरान कम संख्या में अधिवक्ताओं को आने का निर्देश जारी किया था कहा गया था कि एक उम्मीदवार 5 लोगों को लेकर आवेदन करने आए।
किंतु दोनों दिन ही अधिवक्ताओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों की संख्या में नामांकन करने पहुंचे इस दौरान कचहरी परिसर जहां नेताओं की तरह अधिवक्ताओं के नारे से गूंज रहा था वही किसी ने भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया। बार एसोसिएशन चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष कुमार त्यागी ने बताया कि दोनों दिन के नामांकन में 9 पदों के लिए कुल 60 प्रत्याशियों ने आवेदन किया है जिसमें अध्यक्ष पद पर राजकुमार चौधरी, योगेन्द्र कौशिक ( राजू ), सचिव पद पर राजीव कुमार, आभाष कौशिक, स्नेहकुमार त्यागी, नितिन यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आदेश कुमार गर्ग, विजय कुमार शर्मा, मृदुला राय त्यागी, ओमवीर सिंह रावल, अभय कुमार हजेला, शौकत मलिक,
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बिट्टू शर्मा, आदेश कुमार, विपलव शर्मा,राजकिशोर शर्मा, हयात अली, कोषाध्यक्ष पद पर शमा खान, सचिन गुप्ता, संजीव कुमार, रेखा रानी सह सचिव प्रशासन पद पर कामिल, सुरेन्द्र कुमार, आभा सिंह, अंकित त्यागी, मनीष कुमार माहुर,मनीष कुमार तिवारी, सहसचिव पुस्तकालय पद पर कपिल कुमार त्यागी,रूबी कश्यप।
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर लक्ष्मीकान्त आनन्द, रोहिताश्व कुमार शर्मा ( आर के शर्मा), मनोज कुमार भाटिया, तपेश कुमार त्यागी, अमित कुमार त्यागी, जगमोहन सिंह मदान, मनोज कुमार शर्मा, प्रभात चौधरी ( गोल्डी ), पवन कुमार त्यागी, बृजलाल, खुशनुमा प्रवीन, पंकज श्रीवास्तव, अवधेश कुमार अग्रवाल, संजीव कुमार त्यागी, स्वदेशी लाल गंजू, महेश सैनी, शाहजहाँ सिददीकी , विनोद कुमार, हरेन्द्र कुमार गौतम,रविन्द्र शर्मा , प्रियंका त्यागी।
कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर अरविन्द कौशिक, समीर अग्रवाल, मनमोहन सिंह, चमन खान, धर्मवीर सिंह, परमानन्द गौड, मीनाक्षी आचार्य, सौरभ कश्यप, कुमुदिनी शुक्ला, रिजवान अली नामांकन किया है। 7 जनवरी को नामांकन वापस होंगे तथा 10 जनवरी को मतदान किया जाएगा और 10 जनवरी को ही शाम को मतगणना होगी।