परेड की सलामी के बाद एसएसपी ने रिक्रूटों को किया पुरूस्कृत
परेड में मुजफ्फरनगर से 76 रिक्रूट आरक्षी एवं जनपद गाजियाबाद से 116 रिक्रूट आरक्षियों ने लिया हिस्सा
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। पुलिस लाइन गाजियाबाद के परेड ग्राउंड में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस का दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह परेड में जनपद गाजियाबाद से आरटीसी हेतु जनपद मुजफ्फरनगर से 76 रिक्रूट आरक्षी एवं जनपद गाजियाबाद से 116 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा परेड की सलामी ली।
दीक्षांत परेड के कमांडर प्रथम रिक्रूट आरक्षी सोनू कुमार, परेड कमांडर द्वितीय रिक्रूट आरक्षी ओमबीर तथा परेड कमांडर तृतीय रिक्रूट आरक्षी भानू प्रताप नियुक्त थे। जिनकी कमांड पर परेड द्वारा 5 वीं वाहिनी सीआईएसएफ बैण्ड यूनिट की धुन पर उच्च कोटि का मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड के निरीक्षण के उपरान्त परेड को सम्बोधित किया गया तथा सभी रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर परेड ग्राउण्ड को उच्च कोटि का सजाया गया था।
सलामी मंच के चारों ओर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनायी गयी थी। परेड ग्राउंड पर रंगीन कपड़े के बैनरों एवं गुब्बारों से राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक ‘तिरंगा’ प्रदर्शित किया गया, जो परेड ग्राउंड की भव्यता को बढ़ा रहे थे। परेड ग्राउंड पर जगह-जगह लोहे के पोल लगाकर झंडे फहरायें गये थे। इस अवसर पर निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम व लाइन, ईरज राजा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, दीक्षा शर्मा पुलिस अधीक्षक अपराध, ज्ञानेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, आकाश पटेल सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन्स, अभिजीत आर शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक, अभय कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी तृतीय, अवनीश कुमार क्षेत्राधिकारी कविनगर, सुनील कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी, रितेश त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
दीक्षांत परेड समारोह की व्यवस्था ऊदल सिंह प्रतिसार निरीक्षक तथा राजेश कुमार कहेला प्रभारी निरीक्षक आरटीसी के निकट पर्यवेक्षण में की गयी। दीक्षांत समारोह में आरटीसी के बाह्य एवं अन्तः विषय की परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि पवन कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। रि.आ. अनिल कुमार ने अन्त विषयों के योग में प्रथम स्थान, रि.आ. भुजवीर सिंह ने बाह्य विषयों के योग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिक्रूट आरक्षी भुजवीर सिंह ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आरटीसी में सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पुरूस्कार प्रप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों में अनिल कुमार चौधरी, यशवीर सिंह, सचिन बाबू, रामनरेश यादव, टिकू सिंह, अंकित कुमार, पवनेन्द्र कुमार, रामेश्वर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, धीरेन्द्र, भानू प्रताप, आयुष महामुनि, विश्वनाथ प्रताप सिंह, हरबीर सिंह, रामनेरेश यादव, राहुल कुमार, सुरजीत सिंह, सचिन बघेल शामिल रहे।