Dainik Athah

ओमिक्रॉन के चलते एनडीआरएफ का अस्पताल अलर्ट पर

एनडीआरएफ बटालियन की कार्य क्षमता को बरकरार रखने के लिए लगाई कड़ी पाबंदियां

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में कोरोना की तीसरी लहर पर नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण दर के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ बटालियन की कार्य क्षमता को बरकरार रखने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाई गई है।

कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जवानों के दैनिक क्रियाकलापों में कुछ बदलाव किया गया है। जवानों को काढ़े का सेवन सख्ती से मास्क, सैनिटाइजर, समय-समय पर हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही जवानों के छुट्टी और बाहरी ड्यूटी से आने पर प्रभावी रूप से संक्रमण रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन एंव आवश्यक टेस्ट करवाए जा रहे हैं ताकि हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए जवान स्वस्थ और तैयार रहें।

जवानों को फिजिकल एक्सरसाइज, योगा और प्रशिक्षण के माध्यम से स्वस्थ एंव कुशल रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि बटालियन के सभी जवानों का कोरोना वैक्सीनेशन हो रखा है। परंतु एहतियातन बटालियन अस्पताल को आपात स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि स्वस्थ और कुशल जवान ही एनडीआरएफ की दक्षता का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *