सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनके कुनबे के आय की भी हो जांच, अवैध धन से चुनाव में होनी थी फंडिंग
सपा के डीएनए में लूट, चोरी और भ्रष्टाचार, इनकम टैक्स छापे से लेकर कैग रिपोर्ट कर रही पुष्टि, अखिलेश ने नोएडा को लूट खसोट का बना दिया था अड्डा: : सिद्धार्थनाथ
चुनाव का बहाना बनाकर टैक्स चोरों का बचाव कर रहे थे अखिलेश, छापे के नाम पर बटोर रहे थे सहानुभूति: सिंह
अथाह ब्यूरो,
लखनऊ। कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता ने इनकम टैक्स छापे को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इनकम टैक्स छापे में चार सौ करोड़ की अघोषित संपत्ति के खुलासे में अखिलेश भी हिस्सेदार हैं। अखिलेश यादव और उनके कुनबे के आय की भी जांच होनी चाहिए। सपा ने इस अवैध धन से चुनाव में फंडिंग की तैयारी की थी, लेकिन उनके मंसूबे साकार नहीं हो पाए।
यह बातें उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चुनाव का बहाना बनाकर टैक्स चोरों का बचाव कर रहे थे और छापे के नाम पर जनता की सहानुभूति बंटोर रहे थे। अखिलेश यादव पर एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी की कहावत चरितार्थ होती है। उन्होंने कहा कि सपा के डीएनए में लूट, चोरी और भ्रष्टाचार है। इसकी पुष्टि इनकम टैक्स छापे से लेकर कैग की रिपोर्ट तक कर रही है। अखिलेश ने नोएडा को लूट खसोट का अड्डा बना दिया था। जमीनों के आवंटन में की गई धांधली की पोल कैग की रिपोर्ट ने खोल दी है।
झूठ बोलने के लिए जनता से माफी मांगे अखिलेश: सिंह
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इनकम टैक्स छापे को लेकर अखिलेश यादव ने जो झूठ बोला है, उसके लिए सार्वजनिक तौर पर जनता से माफी मांगे और यह स्वीकार करें कि उनके करीबी लोग टैक्स चोर हैं।
कैग रिपोर्ट उजागर कर रही कथनी और करनी: सिद्धार्थनाथ
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कैग रिपोर्ट सपा सरकार की कथनी और करनी उजागर कर रही है कि किस प्रकार से भ्रष्ट अधिकारियों ने जनता के हितों से खिलवाड़ की। जबकि भाजपा सरकार जनता के हितों को पहली प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि फर्क साफ है। सरकार की सोच ईमानदार और काम दमदार है।