Dainik Athah

राग दरबारी

चुनाव सिर पर फिर भी अफसरों के नहीं उठते फोन

प्रदेश के साथ ही केंद्र में फूल वाली पार्टी है। इस समय चुनाव सिर पर है। नये साल के दूसरे सप्ताह में चुनाव की घोषणा हो जायेगी। बावजूद इसके प्रशासनिक अफसर फूल वाली के पदाधिकारियों को तव्वजो नहीं दे रहे हैं। मिलने पर सामान्य शिष्टाचार की बात ही दूर है एक तहसील में एसडीएम साहिबा प्रदेश सरकार के मंत्री के फोन उठाने में भी संकोच करती है। दरबारी लाल को आपबीती सुनाते हुए एक जिम्मेदार पदाधिकारी कहते हैं कि फोन पर बात तब हुई जब मामला जिले के कलेक्टर तक पहुंचा। हालांकि पदाधिकारी कलेक्टर साहब की तारीफ कर गये। एक किस्सा तो मंगलवार का ही है जब एक पदाधिकारी को एसडीएम से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ा, वह भी कार्यालय में। अब पार्टी के पदाधिकारी कहते हैं ऐसे में चुनाव में क्या उम्मीद कर सकते हैं।

..तो गाली के बाद चाहते हैं क्षेत्रीय टीम में जगह

फूल वाली पार्टी में कभी चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी संभाल चुके एक पदाधिकारी महोदय आजकल क्षेत्रीय कमेटी में घुसने की जुगत लगा रहे हैं और इसके लिए वह अध्यक्ष को कई लोगों के फोन भी करा चुके हैं। विजयनगर के एक मंडल प्रभारी के वर्तमान दायित्व संभाल रहे पदाधिकारी महोदय अध्यक्ष जी की ब्लैक लिस्ट में शामिल में हैं। इन प्रभारी महोदय को यह बात खल रही है कि उनका कोई भी संपर्क सूत्र उनके काम नहीं आ रहा। दरबारी लाल को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसका कारण जानने की कोशिश की। तब जाकर पता चला कि यह प्रभारी महोदय तो चाय पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष को कई बार गाली बक चुके हैं और अध्यक्ष के कान तक उनके करीबियों ने प्रभारी महोदय की इस जर्रानवाजी को पहुंचा दिया गया है। जिसकी वजह से अध्यक्ष जी उनसे खार खाये बैठे है। अब आप ही बताएं कि पश्चिम के सर्वेसर्वा को गाली दोंगे और उनकी टीम में भी शामिल होना चाहोगे तो ऐसे कैसे हो पाएगा?

…….दरबारी लाल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *