Dainik Athah

नीदरलैंड की कंपनी ने Waste To Energy प्लांट के लिए जमीन का किया निरीक्षण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गालंद में बनने वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को बनाने वाली नीदरलैंड की कंपनी के पदाधिकारियों ने जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे,  नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, नीदरलैंड जीसी इंटरनेशनल कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मार्क हाकोर्ट, टेक्निकल कंसलटेंटमि. लॉरेंस, इंडिया कोऑर्डिनेटर आदिति कॉल निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहेl

पिछले सप्ताह नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के कैंप कार्यालय में नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कंपनी के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें जीसी इंटरनेशनल कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर थीरस गीलिंग, स्टार्टजी डायरेक्टर अर्थुव लियोवन उपस्थित रहे। अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नीदरलैंड कंपनी के पदाधिकारियों से वार्ता की गई तथा मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। विदेश से आई टीम द्वारा प्लांट लगाने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया रही। जिससे जल्दी ही गालंद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट प्रारंभ किया जाएगा। जिससे कचरे से विद्युत बनाने का कार्य शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *