Dainik Athah

Ghaziabad: वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर डीएम आरके सिंह सख्त – नगर निगम समेत 18 संस्थानों पर एक करोड़ का जुर्माना

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी की रिपोर्ट पर डीएम ने लगाया जुर्माना


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर की वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय स्तर पर प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर एनजीटी के आदेश पर भारी जुर्माना लगाया गया है।डीएम राकेश कुमार सिंह ने नगर निगम समेत 18 संस्थाओं और बिल्डरों के खिलाफ एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है और उनके लिए पत्र जारी किए गए हैं।


जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मेंशीत ऋतु में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की वायु गुणता प्रतिकूल मौसम विज्ञान की स्थिति, स्थानीय स्तर पर जनित होने वालेप्रदूषणकारी कारकों व अन्य प्रान्तों से आने वाले प्रदूषण से अत्याधिक खराब होजाने तथा एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा गठित ग्रेडेडरिस्पांस एक्शन प्लान के संचालन के लिए उप समिति के अध्यक्षद्वारा जारी आदेश व एनजीटी द्वारा ओए संख्या- 593/2017 पर्यावरण सुरक्षा समिति वअन्य बनाम भारत सरकार में पारित आदेश एवं अन्य योजित रिटों में भिन्न-भिन्नतिथियों में पारित आदेशों के अनुपालन में जनपद के हॉटस्पॉट के अन्तर्गत औचकनिरीक्षण किये जा रहे हैं। 

इसी क्रम उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह द्वारा क्षेत्रीयप्रदूषण नियंत्रण अधिकारी की रिपोर्ट पर गत एक सप्ताह से 16 नवंबर 2021 तक एककरोड़ तीन लाख पचास हजार रूपये जुर्माना विभिन्न संस्थाओं, फर्मों, बिल्डरों परआरोपित करते हुए वसूली के लिए पत्र जारी किये गये हैं। इनमें मुख्यतः नगर निगम, कृष्णा आरएमसी प्लांट, बालाजी बिल्डिंग एण्ड ट्रेडर्स, राजपूत ट्रेडर्स भौंपुरा, मंगल हाईटस राजनगर एक्सटेंशन, मै0 कमलेश गर्ग लग्जरी होटल एवं शॉपिंगमॉल्स, गारटैक्सप्रोसेसर्स साईट-4, मैट्रोसूटस वसुन्धरा, मै0सेन्डल ट्री साईट-4, रिनोन्डबिल्डटेक प्रा.लि., चन्द्रलक्ष्मीअस्पताल वैशाली, मांभगवती इन्टरप्राइजेज गोविन्दपुरम केबीसी बैंक्वेट कोशाम्बी, कैरोल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि.राजनगर एक्सटेंशन, ग्राण्डप्लाजा राजनगर एक्सटेंशन, अजनाराफैगरेंस राजनगर एक्सटेंशन, पामड्राईव राजनगर एक्सटेंशन, महालक्ष्मीबिल्डटेक लि. आदि पर एनजीटी के आदेशानुसार जुर्माना आरोपित करते हुए वसूली कीकार्यवाही अमल में लायी जा रही है। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि यह कार्रवाई आगेभी निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *