Dainik Athah

मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनेगी स्पोटर्स यूनिवर्सिटी: योगी

योगी से पुरस्कार पाकर अभिभूत हुए पैरा ओलंपिक के खिलाड़ी

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 31 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई

उत्तर प्रदेश के प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 1.50 करोड़ का पुरस्कार

अथाह ब्यूरो
लखनऊ/ मेरठ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का मेरठ में सम्मान किया। इस दौरान खिलाड़ी मुख्यमंत्री से पुरस्कृत होकर अभिभूत हो गए। ओलंपिक में पदक जीतने वाले 17 खिलाड़ियों को 31 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश से भाग लेने वाले छह खिलाड़ियों को 1.50 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।

टोक्यो गए प्रशिक्षकों को 10 लाख रुपए देने का मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ में स्पोटर्स यूनिवर्सिटी बनने जा रही है, उसका नाम हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा। इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रशिक्षकों को 10 लाख देने का ऐलान किया।

मेरठ के सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन से पैरा ओलंपिक में खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया है, यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है। इसके लिए इन खिलाड़ी और अधिक सम्मान होना चाहिए। पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने पहली बार 19 पदक अर्जित किया है।

उन्होंने कहा कि मेरठ खेलों के सामान के लिए भी जाना जाता है। 2018 में हमारी सरकार ने ओडीओपी योजना लागू की। इसमें मेरठ को खेलों के सामान के लिए चयन किया गया। इसके बाद मेरठ ने इस दिशा में एक लंबी छलांग लगाई है। मेरठ के खेल के सामानों की दुनिया में मांग है, लेकिन 2018 के बाद जो इस प्रगति हुई है, वह उल्लेखनीय है।

आईएएस सुहास एलवाई को पांच वेतन वृद्धि देने का भी ऐलान

मुख्यमंत्री योगी नें पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के आईएएस सुहास एलवाई को पांच वेतन वृद्धि देने का भी ऐलान किया। उन्होंने कोरोना काल में सुहास एल वाई के किए गए कार्यों की भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि पहले ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ही सम्मानित किया जाता था। हमारी सरकार ने पहली बार पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि साढ़े चार सालों में खेल और खिलाड़ियों के लिए नया करने का प्रयास हुआ है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने खेलों के सामान के स्टाल का निरीक्षण किया।

इस दौरान सीएम योगी ने कैरम भी खेला। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, संजीव बालियान और प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी

अवनी लखेरा राजस्थान शूटिंग 10 मीटर स्वर्ण पदक 02 करोड़ . सुमित अंटिल, हरियाणा एथलेटिक्स (जेबलिन थ्रो) स्वर्ण पदक 02 करोड़ . मनीष नरवाल, हरियाणा शूटिंग 50 मीटर स्वर्ण पदक 02 करोड़ . प्रमोद भगत ओडिशा बैडमिण्टन स्वर्ण पदक 02 करोड़ . कृष्णा नागर राजस्थान बैडमिण्टन स्वर्ण पदक 02 करोड़ . भविना पटेल गुजरात टेबल टेनिस रजत पदक 1.50 करोड़ . निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स (हाई जम्प) रजत पदक 1.50 करोड़ . देवेन्द्र झाझरिया राजस्थान एथलेटिक्स (जेबलिन थ्रो) रजत पदक 1.50 करोड़ . योगेश कठुनिया हरियाणा एथलेटिक्स (डिस्कस थ्रो) रजत पदक 1.50 करोड़ . प्रवीण कुमार नोएडा, उप्र एथलेटिक्स (हाई जम्प) रजत पदक 04 करोड़ . मरियप्पन थंगावेलु तमिलनाडु एथलेटिक्स (हाई जम्प) रजत पदक 1.50 करोड़ . सुहास एल वाई उत्तर प्रदेश बैडमिण्टन रजत पदक 04 करोड़ . सिंघराज अघाना हरियाणा शूटिंग 50 मी॰ रजत पदक 1.50 करोड़ . सुन्दर सिंह गुर्जर राजस्थान एथलेटिक्स (जेबलिन थ्रो) कांस्य पदक 01 करोड़ . शरद कुमार बिहार एथलेटिक्स (हाई जम्प) कांस्य पदक 01 करोड़ . हरविन्दर सिंह हरियाणा तीरंदाजी कांस्य पदक 01 करोड़ . मनोज सरकार उत्तराखण्डर् बैडमिण्टन कांस्य पदक 01 करोड़

टोक्यो ओलंपिक गेम्स उत्तर प्रदेश के प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी

वरूण सिंह भाटी गौतमबुद्धनगर पैरा एथलटिक्स प्रतिभाग 25 लाख . अजीत सिंह इटावा पैरा एथलटिक्स प्रतिभाग 25 लाख . दीपेन्दर सिंह संभल पैरा शूटिंग प्रतिभाग 25 लाख . आकाश बागपत पैरा शूटिंग प्रतिभाग 25 लाख . विवेक चिकारा मेरठ पैरा आर्चरी प्रतिभाग 25 लाख . ज्योति मुजफ्फरनगर पैरा आर्चरी प्रतिभाग 25 लाख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *