बेहटा हाजीपुर के पास गौकशी का चल रहा था काम
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर पुलिस और गौतस्करों का गुरूवार तड़के आमना-सामना हो गया। पुलिस मुठभेड़ में सात तस्कर घायल हो गए, जबकि दो मौके से भागने में सफल रहे। उनके पास से 7 अवैध तमंचे व गौवंश काटने के उपकरण बरामद किए है। लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार त्यागी ने बताया कि गुरूवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बेहटा हाजीपुर के पास वाले गोदाम में गाय कटान किया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस गोदाम पर पहुंची तो देखा कुछ व्यक्तियों द्वारा गाय कटान किया जा रहा था। गाय काट रहे तस्करों को पुलिस ने घेर लिया। बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पर करीब 7 राउंड फायर किए। पुलिस ने भी अपने बचाव में करीब 13 राउंड फायर किये। मुठभेड़ के दौरान 7 बदमाश घायल हो गए, जिनको गिरफ्तार कर इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। 2 अभियुक्त मौके से फरार हो गए हैं। थाना प्रभारी त्यागी का कहना है कि फरार दोनों तस्करों की तलाश की जा रही है।
मुठभेड़ में दबोचे गए आरोपियों के नाम मुस्तकीम पुत्र हनीफ निवासी इकराम नगर मुस्तफाबाद लोनी, सलमान पुत्र शौकीन निवासी लक्ष्मी गार्डन गाजियाबाद, मोनू पुत्र पप्पू निवासी नाईपुरा इंद्रपुरी लोनी, इंतजार पुत्र यूनुस निवासी अशोक विहार लोनी, नाजिम निवासी 334 गली नंबर, आसिफ पुत्र यूनुस निवासी बाबू होटल के पास, बोलर पुत्र इस्लाम निवासी 352 प्रेम नगर है। जबकि फरार आरोपी भूरा, दानिश निवासी जफराबाद दिल्ली है। पुलिस ने इनके पास से सात तमंचे,12 जिंदा कारतूस, 7 खोखे, दो कुल्हाड़ी, पांच छुरी, दो बंडल प्लास्टिक की रस्सी आदि बरामद की है।
पुलिस टीम का विधायक ने किया सम्मान
गौतस्करों के एनकाउंटर पर पुलिस टीम को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सम्मानित किया। एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पुलिस ने अपने जान की परवाह न करते हुए एक बड़े गैंग के 7 लोगों का एनकाउंटर करना काबिले तारीफ और अद्भुत वीरता का परिचायक है। पूरे प्रदेश में इतने बड़े लेवल का एनकाउंटर हुआ हो, मुझे याद नहीं है। लोनी की पुलिस पर आज मुझे गर्व है। साथ ही लोनी पुलिस ने प्रदेश सरकार को गौरवांवित किया है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गौरक्षा के संकल्प को सार्थक सिद्ध किया है। वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किये जाने हेतु पत्र भी लिखेंगे। जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा रहें।