Dainik Athah

हिंडन नदी पर छठ पर्व को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी…रूट डायवर्जन….

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने हिंडन नदी की ओर जाने वाली रूट को डायवर्ट कर दिया है। अब वाहन चालकों को दिल्ली और साहिबाबाद जाने के लिए हिंडन नदी की बजाय एनएच-9 से होकर जाना होगा। रूट डायवर्जन की व्यवस्था आज और कल रहेगी।

दिल्ली व साहिबाबाद की ओर जाने के लिए एनएच-9 का करें उपयोग

एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने 10 व 11 नवंबर के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि यातायात डायवर्जन दिनांक 10.11.2021 को समय दोपहर 14 बजे से रात्रि 22 बजे तक एवं दिनांक 11.11.2021 को प्रातः 03 बजे से प्रातः 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।

रूट डायवर्जन इस प्रकार रहेगा

  •  मेरठ तिराहा की ओर से मोहननगर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी एवं व्यवसायिक वाहन मोहननगर की ओर न जाकर एनएच- 9 का प्रयोग कर अपने गंत्वय को जा सकेंगे ।
  •   मोहननगर की ओर से मेरठ तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी एवं व्यवसायिक वाहन मेरठ तिराहा की ओर न जाकर मोहन मिकिन्स यू – टर्न का प्रयोग कर यूपी गेट से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।
  •   मेरठ की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी एवं व्यवसायिक वाहन राजनगर एक्सटनेशन , रोटरी गोलचक्कर की ओर न जाकर मेरठ तिराहा से नई लिंक रोड होते हुए एन ० एच०- 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

हिण्डन पुलिस चौकी व वसुन्धरा रेलवे ब्रिज के मध्य सभी प्रकार के यातायात का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *