सेग्रीगेशन, कलेक्शन और प्रोसेसिंग में नगर निगम का करेगी सहयोग
अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। इंदौर में पिछले 5 वर्ष की अनुभवी कंपनी ह्यूमन मैट्रिक्स स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग करेगी। यही कंपनी इंदौर में भी कार्य कर रही है और जिस प्रकार वहां के निवासियों को फायदा मिल रहा है, उसी प्रकार गाजियाबाद के निवासियों को भी लाभ प्राप्त होगा। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रथम चरण में 12 वार्डों को साथ लेकर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में ह्यूमन मैट्रिक्स के पदाधिकारियों द्वारा इंदौर में शहर को स्वच्छ बनाने के लिए की जा रही कार्यवाही को प्रेजेंटेशन के माध्यम से दर्शाया गयाl महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश अनुसार प्रथम चरण में 12 पार्षदों को 12 वार्ड में कुशल कार्य हेतु आमंत्रित किया गया गाजियाबाद नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेl कचरे को किस प्रकार से सड़कों पर आने से रोका जाए, कचरा पृथक्करण तथा अन्य योजनाएं बनाते हुए इंदौर की अनुभवी कंपनी के साथ समस्त पार्षदों सहित महापौर तथा नगर आयुक्त ने शहर की स्वच्छता पर चर्चा कीl
ह्यूमन मैट्रिक्स कंपनी वार्ड 96 नेहरू नगर(अशोक नगर), वार्ड 84 राज नगर, वार्ड 26 विजय नगर, वार्ड 67 सेक्टर 23 संजय नगर, वार्ड-19 पटेल नगर, वार्ड-37 शालीमार गार्डन, वार्ड-39 राकेश मार्ग, वार्ड-74 वसुन्धरा से शुरुआत करेगी। बैठक में पार्षद अनिल स्वामी, राजेन्द्र त्यागी, सुनील यादव, अजय शर्मा, साक्षी नारंग, सरदार सिंह भाटी, हिमांशु लव, नरेश भाटी ने अपना विषय और पक्ष रखा गया। जिस पर इंदौर की कंपनी बेहतर कार्य कर गाजियाबाद को स्वच्छ बनाने में सहयोग करेगी।जिस पर पार्षदों ने सहमति दी। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार ह्यूमन मैट्रिक्स कंपनी को शहर में कचरा पृथक्करण पर कार्य करने हेतु कहा गया।
बैठक में अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, नगर निगम अधिकारियों में मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए की गई चर्चाओं में हिस्सा लियाl