जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 148 ग्रामों में पाईप पेयजल योजना की जानी है निर्मित
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति गाजियाबाद की बैठक जिलाधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। जल जीवन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक घर में पेयजल कनेक्शन देकर जलापूर्ति की जानी प्रस्तावित है। जनपद गाजियाबाद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 148 ग्रामों में पाइप पेयजल योजना निर्माण की जानी है जिसमें से कुल 54 ग्रामों की 51 नग डीपीआर पूर्व में जिला पेयजल एंव स्वच्छता मिशन को प्रेषित की गई थी।
बैठक में आज चयनित फर्म मैसर्स एलसी इन्फा, टीसीएल, जेवी, अहमदाबाद द्वारा कुल 15 नग डीपीआर उप्र जल निगम (ग्रामीण) गाजियाबाद द्वारा समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत डीपीआर के अन्तर्गत विकास खण्ड रजापुर के 4, विकास खण्ड मुरादनगर के 4, विकास खण्ड भोजपुर के 2 एंव विकास खण्ड लोनी 5 कुल 17 ग्रामों में पाइप लाईन द्वारा घरों में पेयजल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
योजनाओं के अन्तर्गत कुल 15 नग ओवर हैण्ड टैक, 15 नग टयूबवैल, 68 कि0मी0 पाइप लाईन बिछायी जानी प्रस्तावित है। प्रस्तुत 15 योजनाओं की कुल लागत रू0 34.11 करोड है। योजनाओं से लगभग 42 हजार व्यक्तियों को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मैसर्स एलसी इन्फा, टीसीएल, जेवी, अहमदाबाद एवं अधिशासी अभिययता जल निगम को निर्देश दिये गये कि जिन ग्रामों में भूमि प्राप्त हो गई हैं। उनकी अवशेष डीपीआर तत्काल जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति गाजियाबाद के समक्ष तत्काल प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जिन ग्रामों में भूमि उपलब्ध नहीं हुई हैं, उसके संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं एसडीएम के साथ बैठक कराते हुए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।