क्राइम ब्रांच, कविनगर व मसूरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 5 करोड रुपए का माल बरामद
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच ने कवि नगर और मसूरी पुलिस केस सहयोग से नकली मोबिल आयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे करीब 5 करोड़ रुपए का माल बरामद किया गया है। फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नामचीन कंपनियों के नकली मोबिल ऑयल के पाउच व तैयार डिब्बे बरामद किए गए हैं।
एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि कवि नगर, मसूरी व्य क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में 2 स्थानों से बड़ी मात्रा में नकली मोबिल आयल बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 5 करोड रुपए हैं। इसके अलावा एक फैक्ट्री पिलखुवा क्षेत्र में चल रही थी, जिसे गाजियाबाद पुलिस की सूचना पर हापुड़ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
गाजियाबाद टीम की कार्रवाई में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें सौरभ गिरी पुत्र लच्छी गिरी निवासी आरके पुरम गोविंदपुरम थाना मधुबन बापूधाम व जयचंद पुत्र हर स्वरूप निवासी कैलाश नगर विजय नगर शामिल हैं। नकली फैक्ट्री चलाने का मास्टरमाइंड लच्छी गिरी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि यह लोग ट्रांसफार्मर का जला हुआ तेल वह सर्विस सेंटर से एकत्र वाहनों से पुराने मोबिल आयल को बायलर में गर्म करके रीसाइक्लिंग करते थे और फिर नामचीन कंपनी सर्वो इंडियन ऑयल आदि की बाल्टी बोतल व पाउच में पैकिंग कर देते थे। इनकी सप्लाई पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में थी।
इस नकली ऑयल से वाहनों की क्षमता घटकर 20% रह जाती थी और इससे इंजन सीज हो जाता था। इनके द्वारा तैयार किए गए नकली मोबिल ऑयल और असली मोबिल आयल में अंतर कर पाना मुश्किल था जिसकी वजह से वाहन चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था।