अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
इस कड़ी में सोमवार को संजय नगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से पात्र 139 अंत्योदय कार्ड धारकों को जन आरोग्य योजना का लाभ प्रदान करते हुए उनको गोल्डन कार्ड वितरित किये।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों एवं लेबर कार्ड धारकों को भी योजना का लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है।
इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए का निशुल्क उपचार देने की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में जनपद गाजियाबाद में कुल 32 अस्पताल इस योजना से इंपैनल्ड है। जिसमें 27 निजी चिकित्सालय हैं एवं 5 सरकारी चिकित्सालय हैं।
कार्यक्रम में जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा द्वारा किया गया।