कलेक्ट्रेट सभागार में सभापति राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में बैठक
समिति अध्यक्ष व सदस्यों ने किया कलेक्ट्रेट में वृक्षारोपण
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिका समिति के सभापति राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। समिति के सभापति राजपाल कश्यप एवं सदस्यों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में समिति द्वारा एजेन्डा बिन्दुओं के अनुसार सभी विभागीय अधिकारी विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष द्वारा एजेन्डा बिन्दु के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों से वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के दौरान प्रस्तावों के संबंध में विस्तार से जानकारी की गई।
अध्यक्ष द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सदस्य विधान परिषद से भी अनिवार्य रूप से उनके प्रस्ताव प्राप्त किये जायें और प्राप्त पत्रों का 3 दिवस के अन्दर निस्तारण कराते हुए जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरक्षः पालन सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर सभापति राजपाल कश्यप एवं अन्य सदस्यों के द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद लाल बिहारी यादव, समिति अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनिल कुमार सिंह, गौतम बुद्ध नगर के अन्य अधिकारियों में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार, अधिशासी अभियंत विद्युत श्री सारस्वत, अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद डॉ भवतोष शंखधर, एसीएम विनय सिंह राणा, पीडी डीआरडीए पीएन दिक्षित तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।