डीसीसी की बैठक में सरकारी योजनाओं की ऋण स्वीकृति की समीक्षा
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। संस्थागत वित्त, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशक शिव सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर महानिदेशक शिव सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश एवं भारत सरकार के सौजन्य से संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि जनपद गाजियाबाद की आर्थिक व्यवस्था तेजी से आगे बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी बैंकर्स सरकार की अन्य योजनाओं के अंतर्गत भी विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उन्हें जो आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं, उनमें तत्परता के साथ निर्णय लेते हुए पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराएं। सभी बैंकर्स अपने-अपने ब्रांच का सीडी रेशों 70% बढ़ाने का प्रयास करें।
बैठक में महानिदेशक द्वारा सभी रोज़गार परक योजनाओं के अंतर्गत लंबित पत्रवालियों की समीक्षा की गयी और सभी बैंकों को आवेदन पत्रों को 15 दिन के भीतर स्वीकृत करने के स्पष्ट निर्देश दिये गए। संयुक्त आयुक्त उद्योग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं अन्य विभागों को बैंकों से समन्वय बनाते हुए आवेदन पत्रों को स्वीकृत कराने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए। बैठक का संचालन जिला लीड बैंक अधिकारी एसपी यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं रा. योगेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक शिव प्रसाद यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग बिरेंदर कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव, विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों एवं जिला समन्वयकों द्वारा हिस्सा लिया।