Dainik Athah

मंथन

सुप्रीम फटकार के बाद राजधानी की सीमाओं पर बदल सकती है स्थिति!

किसान आंदोलन, दिल्ली शहर को बंधक को बनाने, सड़क- ट्रेक जाम करने को लेकर जिस प्रकार किसानों एवं सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है उससे अब आम जनता को उम्मीद दिखने लगी है कि शायद दिल्ली आना- जाना सुलभ हो जाये। अभी तक किसी भी राज्य के व्यक्ति को दिल्ली आने- जाने में साथ ही दिल्ली वालों को भी शहर से बाहर जाने एवं वापस आने में घंटों किसान आंदोलन के कारण जाम से जूझना पड़ता है। लेकिन सुप्रीम अदालत ने जैसी टिप्पणी शुक्रवार को की है उसे देखते हुए दिल्ली को घेरे बैठे किसान नेताओं को खुद भी विचार करना चाहिये। कहीं ऐसा न हो कि सुप्रीम फटकार के बाद उन्हें जबरदस्ती हटाया जाये। इसके साथ ही अदालत की अवमानना को भी उन्हें झेलना पड़े। हालांकि सोमवार को भी सुनवाई होनी है। जिस प्रकार किसानों के नाम पर किसान संगठनों ने दिल्ली को बंधक बनाया हुआ है वह चिंता की बात है। यदि किसानों के हठ को देखते हुए सरकार पीछे हटती है तो फिर कश्मीर वाले भी सड़कें बंद कर बैठ जायेंगे कि 370 को बहाल करो। यह एक मिसाल बन जायेगी। किसानों को देश एवं अदालती आदेशों के मद्देनजर दिल्ली के घेराव के मुद्दे पर फिर से विचार करना चाहिये। इसमें किसानों के साथ ही देश का भी भला है।

——————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *