समझ रही थी प्यार एक खुशगवार मोड़ है : मुमताज नसीम
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें कवियों ने हास्य प्रेम और देश भक्ति पर काव्य पाठ किया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ महापौर आशा शर्मा ने दीप जलाकर किया। कवि सम्मेलन के प्रारंभ में सरस्वती वंदना से डॉक्टर श्वेता त्यागी ने की।
कवित्री मुमताज़ नसीम काव्य पाठ की शुरुआत करते हुए कहा कि
‘समझ रही थी प्यार एक ख़ुशगवार मोड़ है ,
मेरे ख़ुदा मैं किस नये अज़ाब में उलझ गई,
मेरी तरह बताओ क्या तुम्हें भी मुझसे प्यार है,
सवाल वो किया के मैं जवाब मैं उलझ गई…
कवि दिनेश रघुवंशी ने काव्य पाठ करते हुए कहा
“जो मन में पाप रखता है वो पावन हो नहीं सकता,
गुलों के साथ रहकर भी वो चंदन हो नहीं सकता,
मोहब्बत दो, नसीहत दो, हिदायत दो या समझाओ,
सियासत में जो कचरा है वो कंचन हो नहीं सकता…
कवि संदीप भोला ने कविता सुनाते हुए कहा कि
‘जो देता है खुशहाली जिसके दम से हरियाली
आज वही बर्बाद खड़ा है देखो उसकी बदहाली
बहुत बुरी हालत है ईश्वर धरती के भगवान् की
टूटी माला जैसे बिखरी किस्मत आज किसान की…
काव्य पाठ करते हुए कवि राज कौशिक ने कहा कि
‘कहां पै पाना था उस को, कहां पै पाया है,
वो जिंदगी में नहीं, शायरी मे आया है,
बचा न कुछ भी तो कासा तलक लुटाया है,
तब आ के हमने खिताबे फकीर पाया है…
वीर रस के कवि अमित कुमार ने कहा कि ‘युवा देश का जब जब रण में अपनी ताक़त तोलेगा,
चप्पा चप्पा इस भारत का बंदे मातरम बोलेगा…
इसके बाद काव्य पाठ करते हुए हास्य कवि कुशल कुशवाहा ने कहा कि
‘हमको समझ के रोमियो अंदर न करा दें,
अच्छे भले लोगों को ये मुर्गा न बना दें,
यूपी के कुँवारे सभी ये सोच रहे हैं
बाबाजी अपनी ही तरह बाबा न बना दें…
कवित्री डॉ श्वेता त्यागी ने कहां की
‘ये माना मुस्कुराने का मजा कुछ और होता है,
मगर आँसू बहाने का मजा कुछ और होता है,
ये माना चांद की आगे दिया कुछ भी नहीं होता,
दिया फिर भी जलाने का मजा कुछ और होता है…
स्थापना दिवस कार्यक्रम का मंच का संचालन महानगर अध्यक्ष संजय गोयल जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व पंडित अशोक भारती ने किया। इस दौरान समाज का चौथा स्तंभ और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित भी किया गया जिसमें दैनिक अथाह के संपादक अशोक ओझा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बड़ी छायाकार उमेश कुमार को भी सम्मानित किया। इस दौरान कवि सम्मेलन अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल , विधायक दिनेश गोयल, स्थानीय विधायक प्रदेश में मंत्री अतुल गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी, पूर्व महापौर आशु वर्मा, मयंक गोयल,
सपा नेता अभिषेक गर्ग, रालोद महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन, अरुण शर्मा, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज बाबू रस्तोगी, राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कांत शर्मा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके शर्मा, पंडित राकेश शर्मा, चिन्मय भारद्वाज, विभा मौर्य, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष लच्छू गुप्ता,
अजय सिंघल , डॉ सोनिका शर्मा, मनोज गुप्ता, पंकज त्यागी, प्रवीण भाटी, संजय गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, संदीप त्यागी रसम, चंद्र प्रकाश चौहान, पार्षद हिमांशु लव , पूर्व विधायक सुदेश शर्मा प्रदीप चौधरी, तरुणिमा श्रीवास्तव, कमल शर्मा, गौरव गर्ग, प्रमोद गुप्ता, अल्वी गर्ग, विकास, सुरेश सिंह, दीपक शर्मा, ठाकुर सुखबीर सिंह, हिमांशु शर्मा, मोहित शर्मा, पंकज भारद्वाज, राजेश वर्मा, अनुपम अग्रवाल, राजीव त्यागी राज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।