अथाह संवाददाता
गाजियाबाद: भारत बंद का असर गाजियाबाद के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बिल्कुल भी नजर नहीं आया। शहर में सभी मार्किट पूरी तरह खुले रहे और व्यापारियों ने किसानों के भारत बंद को अपना समर्थन नहीं दिया। जबकि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दावा किया गया था कि भारत बंद में किसान मजदूर व्यापारी और सरकारी कर्मचारी भी शामिल रहेंगे।
रोज की तरह सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारी समय पर पहुंचे और उन्होंने अपना कामकाज निपटाया। गाजियाबाद का दिल माने जाने वाले आरडीसी में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व लोगों के दफ्तर खुले रहे इसी तरह घंटाघर, बजरिया, चौपला मंदिर, दिल्ली गेट, सिहानी गेट बाजार, कवि नगर, शास्त्री नगर, गोविंदपुरम, राज नगर एक्सटेंशन में मार्केट खुली रहे और व्यापारियों ने प्रतिदिन की तरह कामकाज किया। संयुक्त किसान मोर्चा के दावे के विपरीत सोमवार को स्कूल कॉलेज भी प्रतिदिन की तरह खुले और उनमें शिक्षण कार्य हुआ।