अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। सातवीं डिस्टिक बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ महामाया स्टेडियम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने नारियल फोड़ का तथा रिबन काटकर किया।
गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 6 दिवसीय सातवीं डिस्टिक बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बैडमिंटन खेल कर खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए लक्ष्य निर्धारण करना आवश्यक है यदि आपने एक बार लक्ष्य निर्धारित कर लिया तो मेहनत और लगन से लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है और आपकी जीत निश्चित ही होगी।
गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने खिलाड़ियों का संबोधित करते हुए कहा कि खेल जहा हमें जीत की भावना के लिए प्रोत्साहित करते हैं वही हमें अनुशासन भी देते हैं, खिलाड़ी खेल के साथ साथ अनुशासन प्रिय होते हैं और अनुशासन ही उन्हें जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने का मौका देता है। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि छह दिवसीय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप मैं अंडर 11, अंडर 13, अंडर 14 वर्ग में बालक बालिका वर्ग में मैच खेले गए जिसमें सिंगल डबल व मिक्स डबल के मुकाबले में अनुग्रह शर्मा आराध्या सुविज्ञ चौधरी व करण तेवतिया, तनीश सोनी, सुविज्ञ, पर्थ व अरनव तथा अर्मव ,अर्थव ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अंशुल अग्रवाल, गुलशन भांमरी, उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई, अमरजीत सिंह बीड़ी, अमित शर्मा, अरविंद चौधरी, निर्दोष शर्मा, गिरीश चौहान, अतुल कुमार, आकांक्षा यादव, टिंकल गांगुली, सेलिना, सौरभ गुप्ता, सोहिल, प्रमोद कुमार, नौनिहाल, हर्षित मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।