विपक्ष किसानों को कर रहा है भ्रमित पदम सिंह
अथाह संवाददाता: गाजियाबाद।
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसान कल्याण सम्मेलन का आयोजन 26 सितंबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे।
किसान कल्याण सम्मेलन की तैयारी बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पदम सिंह ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने किसानों के हित के लिए अनेकों कार्य किए हैं सरकार में आने के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों का जो चीनी मिलों पर बकाया भुगतान किसानों को दिलवाया गया। वही परारी जलाने अब किसानों पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा और जो पहले मुकदमे हैं वह भी खत्म करे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चे ने किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं अनुसरण किया और केंद्र और प्रदेश सरकार को अवगत कराया जिस संबंध में किसानों की अनेकों समस्याओं को सरकार ने दूर किया है और आगामी 26 को किसान कल्याण सम्मेलन में निश्चित ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के हित में अनेकों घोषणाएं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण सम्मेलन को लेकर जिला और महानगर किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया और तैयारी की समीक्षा की गई प्रत्येक पदाधिकारी को 5 किसानों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि सम्मेलन में वास्तविक किसान शामिल हो और प्रदेश सरकार की योजनाओं से रूबरू हो। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसानों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं, जबकि भाजपा ने किसानों के लिए महत्वपूर्ण और रचनात्मक कदम उठाएं है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने किया। इस दौरान किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी, वरुण मलिक, महानगर महामंत्री पुष्पेंदर प्रधान, सिमरन शर्मा, दिनेश प्रधान, अरविंद चंद, दीपक पराशर, कपिल मित्तल, राहुल चौधरी, अनुराग, दीप,ललित सिंह, कुलदीप नागर, राजेश वर्मा, तेजिंदर सिंह, राहुल शर्मा, प्रवीण त्यागी, दीपांशु शर्मा व मीडिया प्रभारी गौरव स्वामी मौजूद रहे।