गाजियाबाद जिले में मृतक आश्रितों को 6 करोड़ 90 लाख रुपए की धनराशि होगी ट्रांसफर
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पंचायत चुनावों में कोविड-19 से काल का ग्रास बने सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को सरकार 30-30 लाख रुपए मुआवजा देगी। गाजियाबाद से 23 सरकारी कर्मचारियों वे अधिकारियों को आर्थिक सहायता देने की मंजूरी शासन ने दे दी है। 23 कर्मचारियों को 6 करोड़ 90 लाख रुपए का भुगतान ई-पेमेंट के द्वारा भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्वाचन 2021 में चुनाव ड्यूटी के दौरान कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के प्रस्तावों को शासन ने सही पाया है। शासन ने जिन कर्मचारियों को आर्थिक सहायता देने की मंजूरी दी है उनमें मृतक कर्मचारी राजे सिंह माध्यमिक शिक्षा विभाग, लेक्चरर रमेश चंद यादव, सीनियर क्लर्क विनोद कुमार तोमर, हेड क्लर्क आदेश कुमार शर्मा, टीजीटी टीचर बृजेश कुमार, असिस्टेंट टीचर खेल गंगा शरण सिंह, सिपाही पुष्पेंद्र त्यागी, जूनियर इंजीनियर जल निगम कुलदीप कटिहार, वाणिज्य कर विभाग के संग्रह अमीन प्रेम कुमार, हेड असिस्टेंट सत्य प्रकाश, उच्च शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पवन कुमार, नगर निगम के सेकेंड ग्रेड लिपिक हिमांशु शर्मा, जीडीए क्लर्क राजकुमार झा, जीडीए के जूनियर क्लर्क उदयवीर सिंह सिसोदिया, चपरासी अजब सिंह का नाम शामिल है।
इसके अलावा जीडीए हेड क्लर्क आदेश कुमार त्यागी बेसिक शिक्षा विभाग के क्लर्क गौरव मलिक बेसिक के असिस्टेंट टीचर नसीम खान चपरासी राजेंद्र सिंह असिस्टेंट टीचर शिवानी शर्मा असिस्टेंट टीचर रमेश कुमारी असिस्टेंट टीचर मधुबाला वह नगर विकास विभाग के पंप ऑपरेटर संजय कुमार के आश्रितों को 30 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी शासन से की गई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक आश्रितों को ई पेमेंट द्वारा खातों में शासन से धनराशि का भुगतान किया जाएगा।