श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में गणपति महोत्सव शुरू
गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ प्राचीन मठ मंदिर में श्री दूधेश्वर नाथ गणपति लड्डू महोत्सव का शुभारंभ गणपति की स्थापना के साथ प्रारंभ किया गया। इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए आचार्यों ने लड्डू और मोदक का प्रसाद गणपति को चढ़ाया।
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दूधेश्वरनाथ प्राचीन मठ मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग द्वारा पूजन के साथ विधि विधान मंत्र उच्चारण करते हुए गणपति महाराज की स्थापना की गई इस दौरान 11 हजार लड्डुओं का भोग गणपति महाराज को 9 दिन चलने वाले लड्डू महोत्सव में लगाया जाएगा जिसमें प्रतिदिन 1100 लड्डुओं का भोग गणपति को अर्पित किया जाएगा। पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति की स्थापना करते हुए पूजा की जाए तो अति लाभकारी सिद्ध होती है उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणपति को विघ्न हरता का जाता है जिनके पूजन करने मात्र से ही कष्टों का निवारण होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं घर में सुख समृद्धि और शांति स्थापित रहती है। उन्होंने कहा कि श्री दूधेश्वर नाथ लड्डू महोत्सव में श्रद्धालु कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना करें। ने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम को विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी और गणपति की विशेष आरती प्रतिदिन की जाएगी। प्रधान व्यवस्था श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल का सहयोग रहा। पूजन मे प्रधानआचार्य डा कैलाश नाथ तिवारी (जीपीएचडी इटावा) ,दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय, ऋग्वेदाचार्य विकास पाण्डेय ,यजुर्वेदाचार्य नित्यानंद आचार्य ,सामवेदाचार्य मुकेश शुक्ल एवं विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा लड्डू महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी पूजा अर्चना की।