भू माफियाओं पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, नगर निगम के बुलडोजर ने पूरा पक्का निर्माण
अथाह संवादाता
गाजियाबाद। नगर निगम ने शुक्रवार को भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव सदरपुर में तालाब की जमीन को मुक्त कराया। नगर निगम ने भू माफियाओं के चंगुल से करीब 5 करोड रुपए कीमत की भूमि को मुक्त कराया है। नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान सचल दस्ते के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के कुशल नेतृत्व में शहर के कई स्थानों पर भू माफियाओं से जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है। साथ ही सरकारी जमीन को कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी प्रकार शुक्रवार को गांव सदरपुर से तालाब को कब्जा मुक्त कराया। सदरपुर ग्राम के तालाब जिसका खसरा नंबर 557 है, को भू माफियाओं द्वारा पक्का निर्माण किया हुआ था। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी व अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे द्वारा टीम सहित मौके पर पहुंच कर पक्का निर्माण हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। स्थल की कुल लागत 5 करोड़ रुपए आंकी गई है। तालाब को कब्जा मुक्त कराने के लिए संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ तथा जोनल प्रभारी कवि नगर हरि कृष्ण गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।