गाज़ियाबाद के 13,115 लाभार्थियों के खातों में 196.725 लाख की धनराशि ट्रांसफर
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 5,21,000 नवीन लाभार्थियों की स्वीकृति एवं 55,77,000 लाभार्थियों को वर्ष 2021-22 के प्रथम त्रैमास की पेंशन धनराशि रूपये 836.55 करोड़ डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित कर दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया गया।
गाज़ियाबाद के 13,115 लाभार्थियों के पेंशन की धनराशि रूपये 196.725 लाख सम्मिलित है। प्रमुख सचिव, समाज कल्याण के निर्देशानुसार गाजियाबाद क्लेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नदीम सिद्दीकी एवं ग्राम अटौर, ग्राम त्यौडी, ग्राम सकलपुरा एवं लक्ष्मी गार्डन लोनी के वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से संवाद कार्यक्रम में भाग लिया गया।