मोदीनगर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में विकास कार्यों पर लगी मुहर
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि पालिका प्रशासन, नगर पालिका चेयरमैन एवं सभासद मिलकर शहर का विकास करें। विकास के मामले में आपसी मतभेद नहीं होने चाहिये।
बुधवार को नगर पालिका परिषद मोदीनगर की बोर्ड बैठक पालिका सभाकक्ष में सांसद डा. सत्यपाल सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2220
-21 के वास्तविक बजट का अनुमोदन, कूड़े के डोर- टू – डोर कलेक्शन व एमआरएफ सेंटर पर कराये जा रहे कार्य का अनुमोदन एवं राजेश पायलट की प्रतिमा स्थल हेतु भूमि दिये जाने एवं उसके सौन्दर्गीकरण का कार्य, महर्षि दयानन्द स्कूल गोविन्दपुरी के पास स्थित पालिका की एलएमसी भूमि पर कामर्शियल मार्किट बनाने एवं शेष भूमि को ड्रग वेयर हाऊस बनाये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी।
इसके साथ ही ग्राम बेगमाबाद बुदाना एवं ग्राम बिसोखर की एलएमसी भूमि पर एमआरएफ सेंटर बनवाये जाने, बच्चा कब्रिस्तान, शमशान हेतु भूमि दिये जाने, डॉग केयर सेंटर का निर्माण कराये जाने हेतु भूमि दिये जाने तथा फफराना बस्ती में एलएमसी भूमि पर कपूर्री ठाकुर पार्क बनवाये जाने तथा विभिन्न निर्माण कराये जाने के कार्य स्वीकृत किये गये।
नगर पालिका चेयरमेन अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह , अवर अभियंता नीलम, राजस्व निरीक्षक अंकित कुमार,सफाई निरीक्षक मुरारी लाल, मुख्य लेखाकार ललित त्यागी, अंकित गोयल समेत सभी सभासद एवं नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित थे।
– सफाई निरीक्षक के देरी से आने पर भड़के सांसद
बोर्ड बैठक में पालिका में तैनात सफाई निरीक्षक मुरारी लाल करीब एक घंटा देरी से पहुंचे। उनके देरी से पहुंचने पर सांसद डा. सत्यपाल सिंह भड़क गये। उन्होेंने मालूम किया कि उनकी तैनाती मोदीनगर में कब से है। इसके बाद उन्होंने कहा एक ही स्थान पर पानी जमा रहता है तो उसमें बदबू आने लगती है। बहता पानी साफ रहता है। इसी प्रकार लंबे समय तक एक ही स्थान पर रहने वाले अधिकारियों में जंग लग जाती है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये।