अथाह संवाददाता: गाजियाबाद । सर्राफा एसोसिएशन ने सरकार द्वारा लागू की जाने वाली हॉलमार्किंग यूनिक आइडेंटिफिकेशन डिजिट के विरोध में पूरे जिले के सर्राफा व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों को रखा और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सर्राफा एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा नवयुग मार्केट में धरना देते हुए व्यापारियों ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहां की सर्राफा व्यापारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल दी है हड़ताल के माध्यम से सरकार को अवगत कराना है कि 500 साल पुरानी ज्वेलरी इंडस्ट्रीज को किसी भी कीमत पर बर्बाद होने नहीं देंगे।
ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने कहा कि हम सभी सर्राफा व्यापारी उस काले कानून का विरोध करेंगे जो ज्वेलरी ट्रेड के विरोध में हुआ। एसोसिएशन के महामंत्री गौरव गर्ग बताया कि यह बहुत बड़ी साजिश एवं पर यंत्र के तहत पुश्तैनी परंपरागत आभूषण निर्माताओं, कारीगरों, मध्यम वर्गीय व लघु सर्राफा व्यापारियों को समाप्त करने तथा ब्रांडेड एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों और बड़े व्यवसायिक घरानों को मोटा लाभ पहुंचाने के लिए काला कानून बनाया गया है। सोमवार को जिले में लगभग 600 से ज्यादा सर्राफा की दुकानें बंद रही। इस दौरान धरने में संरक्षक राज किशोर गुप्ता , अध्यक्ष नितिन गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गांधी, महामंत्री गौरव गर्ग व देवेंद्र गोयल, रमेश वर्मा, प्रदीप खन्ना, जितेंद्र जैन, दिनेश कुमार वर्मा, तुलसी प्रसाद वर्मा, पुनीत गोयल, पवन गोयल, शुभम गोयल, अमित वर्मा, राजकुमार गर्ग, अमित गोयल, संदीप चौबे, हरीश कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे।