अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ जनपद गाजियाबाद में धूमधाम से मनाई गई। पुलिस-प्रशासन, जीडीए, नगर निगम और परिवहन विभाग ने अपने-अपने कार्यालय परिसरों में आजादी की सालगिरह पर ध्वजारोहण किया और सत्य-निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली। इस दौरान शहीदों को नमन किया गया और लोगों को आजादी के महत्व को समझते हुए हिन्दुस्तान की आन-बान और शान के लिए मर मिटने की शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डारोहण किया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचरियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों को सेवा भाव से निर्वहन करने की अपील की। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कहा कि आज देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हम सबको मिलकर सामाजिक स्वतंत्रता एवं आर्थिक समानता के मुद्दे पर लड़ाई जारी रखनी है। हम सबको किसी जाति/धर्म, समाजिक विशेष में न उलझ कर देश के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के तिरंगे झंडे में ही महत्वपूर्ण संदेश छुपा हुआ है। अगर हम ध्यान से देखें तो केसरिया रंग बलिदान की याद दिलाता है, सफेद रंग शांति का प्रतीक है वही हरा रंग उन्नति का प्रतीक है। अगर हम इन सभी को अपने अंदर समाहित कर ले तो निश्चित तौर पर न केवल हमारी उन्नति होगी अपितु पूरे देश की उन्नति होगी। इस अवसर पर केडीबी स्कूल के बच्चों द्वारा देश प्रेम से सम्बन्धित गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र, मिठाई एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई कि “आज हम एकजुट हो कर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते है कि न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशा मुक्त बनाएंगे, क्योकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है, इसलिए आओ मिलकर अपने जनपद गाज़ियाबाद को नशा मुक्त बनाने का संकल्प ले। मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिये अपनी क्षमता से हर संभव प्रयास करूंगा या करूंगी”। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट विपिन कुमार, उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन में एसएसपी ने फहराया झंड़ा
पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड में स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया। एसएसपी ने इस मौके पर सराहनीय सेवा, उत्कृष्ट, अति उत्कृष्ट कार्य और वीरता के लिए जिले के कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीओ सदर कमलेश नारायण पांडेय को भारत सरकार द्वारा नवसृजित अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। जबकि मोदीनगर के एफएसओ मामचंद बड़गूजर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किया गया। स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन मलिक को डीजीपी के प्रशंसा चिह्न गोल्ड से नवाजा गया तो मेरठ जोन कार्यालय में संबद्ध इंस्पेक्टर राजीव गुप्ता को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न सिल्वर प्रदान किया गया। एसएसपी ने जिले में बेहतर कार्य करने वाले 43 पुलिसकर्मियों को अपने स्तर से प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया। एसएसपी का कहना है कि इस तरह के सम्मान से अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वह पूरी क्षमता के साथ कार्य करेंगे। इस दौरान एसएसपी ने नगर कोतवाली के एफएसओ कमलेश कुमार मिश्र और अपने वाचक इंस्पेक्टर अरविद कुमार सिंह को गृह मंत्रालय द्वारा जारी उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया।
सराहनीय सेवाओं के लिए इन्हें मिला पुलिस पदक: इंस्पेक्टर उदल सिंह (प्रतिसार निरीक्षक), हेडकांस्टेबल राजकुमार सचान (परिवहन शाखा), हेडकांस्टेबल दिग्विजय सिंह (एलआईयू), हेडकांस्टेबल बाबूराम सिंह (यूपी-112), इंस्पेक्टर राजकुमार (गोपनीय सहायक एसपी सिटी सेकेंड), इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र (थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर), उपनिरीक्षक राजकुमार (थाना निवाड़ी), उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद (चौकी प्रभारी मोदीपोन मोदीनगर), हेडकांस्टेबल नेपाल सिंह (परिवहन शाखा), हेडकांस्टेबल देवदत्त शर्मा (प्रधान लिपिक), हेडकांस्टेबल राजेश कुमार (परिवहन शाखा), हेडकांस्टेबल किरनपाल सिंह (परिवहन शाखा), हेडकांस्टेबल विनोद कुमार (यातायात पुलिस), हेडकांस्टेबल राजकुमार (पुलिस लाइन)।
43 पुलिसकर्मियों का एसएसपी ने किया सम्मान: जिले में बेहतर कार्य करने वाले 43 पुलिसकर्मियों का एसएसपी अमित पाठक ने अपने स्तर से सम्मान किया। इन सभी पुलिसकर्मियों के बारे में एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इनके नाम की सूची तैयार कराई थी। इन सभी पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार (सर्विलांस टीम एसपी सिटी प्रथम), उपनिरीक्षक यतेंद्र कुमार (एसपी सिटी द्वितीय टीम), उपनिरीक्षक सोनवीर सिंह सोलंकी (चौकी प्रभारी वैशाली), कांस्टेबल किरनपाल राठी (थाना साहिबाबाद), हेडकांस्टेबल राजेंद्र कुमार (सर्विलांस टीम), कांस्टेबल संजीव गुप्ता (सर्विलांस टीम), एसपी देहात की एसओजी टीम के हेडकांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल अनिल सिंह, हेडकांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल विकास बालियान, हेडकांस्टेबल आकाश कुमार, कांस्टेबल मोहित रावत, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, पीआरवी पर तैनात हेडकांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेश कुमार, हेडकांस्टेबल रविद्र कुमार, हेडकांस्टेबल नरेंद्र, शेखपाल, हेडकांस्टेबल सचिन वर्मा, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल पुलकित तोमर, कांस्टेबल चालक नसीम अहमद, हेडकांस्टेबल पूजा चौधरी शामिल हैं।
क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी सम्मानित: जिले की कई अनसुलझी घटनाओं का पर्दाफाश करने पर एसएसपी ने क्राइम ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक अरुण कुमार मिश्र, हेडकांस्टेबल बालेंद्र, हेडकांस्टेबल खुर्शीद आलम, कांस्टेबल सुनील पंवार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल नीरज कुमार को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। ट्रैफिक पुलिस के हेडकांस्टेबल विक्रम गिरी, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एसएसपी के पीआरओ वरुण कुमार, एसएसपी की पेशी में तैनात हेडकांस्टेबल शेर सिंह, हेडकांस्टेबल दीपक कुमार, हेडकांस्टेबल आदित्य शर्मा, कोरोना सैल में तैनात कांस्टेबल नंदकिशोर, चुनाव सैल में तैनात कांस्टेबल भीम, गोपनीय कार्यालय में तैनात कांस्टेबल प्रदीप राणा, आइजीआरएस में तैनात कांस्टेबल रविद्र कुमार और भगत सिंह को भी सम्मानित किया गया।
जीडीए ने मनाई आजादी की 75 वर्षगांठ
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण स्थित मुख्यालय कार्यालय प्रांगण में उपाध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में अपर सचिव, वित्त नियंत्रक, मुख्य वास्तुविद् एवं नगर नियोजक, प्रभारी मुख्य अभियन्ता, विशेषकार्याधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वीसी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आवंटियों से सुव्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कोविड महामारी के दृष्टिगत बचाव करने हेतु सुझाव भी दिये गये। प्राधिकरण में तैनात उप निरीक्षक राजकुमार विश्वकर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वीसी ने राजकुमार विश्वकर्मा को इस अवसर पर पदक पहनाया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
महापौर तथा नगर आयुक्त ने नगर निगम मुख्यालय समेत कई स्थानों पर मनाया स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित तथा नमन करते हुए शहर में अनेकों स्थानों पर तिरंगा फहराया गया। गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों द्वारा निगम मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। जिसमें महापौर आशा शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा नगर निगम परिवार के सदस्यों को 15 अगस्त पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही पार्षदों ने शहीदों को याद करते हुए अपने विचार रखें। स्वतंत्रता दिवस समारोह के इसी क्रम में एमबी गर्ल्स स्कूल में भी नगर आयुक्त व महापौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपनी कला को भी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट करते हुए शहीदों को बैंड बजा कर सलामी दी गई तथा दुर्गा भाभी चौक तक कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के साथ रहे पार्षद राजीव शर्मा, सुनील यादव, वीरेंद्र त्यागी उपस्थित होकर दुर्गा भाभी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा महर्षि दयानंद विद्यापीठ उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापक अध्यापिका व संस्था के संरक्षक-पदाधिकारियों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी। साथ ही होनहार विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट भेंट किए गए। इसी क्रम में महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त द्वारा कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया ताकि शहर निवासियों को प्रेरणा मिले कि हर किसी पर्व पर वृक्ष अवश्य लगाएं। इस मौके अवसर पर शहर को गंदगी मुक्त तथा स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने की शपथ ली।
आरटीओ ऑफिस में महिला शक्ति ने किया झंड़ारोहण
संभागीय परिवहन कार्यालय गाजियाबाद में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में 75 में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया ।संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय गाजियाबाद के कार्यालय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार द्वारा मिशन शक्ति को केंद्र में रखकर नवीन पहल के तहत कार्यालय की महिला कर्मचारियों के हाथों झंडारोहण का पुनीत कार्य संपन्न कराया गया ।इसके उपरांत समस्त महिला कर्मचारियों द्वारा हवा में गुब्बारे उड़ाकर सांकेतिक रूप से स्वतंत्रता का आह्वान किया गया ।कार्यक्रम के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी गाजियाबाद श्री अरुण कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री विश्वजीत सिंह ,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री प्रणव झा ,श्री सतीश कुमार तथा यात्री करमालकर अधिकारी श्री संदीप जयसवाल ,श्री राजेश्वर कुशवाहा एवं श्री प्रभाकर सिंह उपस्थित रहे एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए समस्त कर्मचारी गणों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी गई।
साहिबाबाद डिपो में ध्वजारोहण, कर्मचारियों को किया सम्मानित
साहिबाबाद डिपो में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रा दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस एवं नारी सम्मान सुरक्षा संबंधी विचार कर्मचारियों ने रखें। ध्वजारोहण बाद डिपो में डीजल प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद एके सिंह, सेवा प्रबंधक एमके सिंह के कर कमलों से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक साहिबाबाद बी पी अग्रवाल को एवं अच्छा डीजल औसत प्राप्त कराने वाले 30 चालकों एवं अच्छा डीजल औसत प्राप्त करने में सहयोग कार्यवाही नेतृत्व करने वाले फोरमैनों एवं वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी उपाधिकारियों ,30 संचालन एवं तकनीकी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। डिपो के 3 परिचालकों रामचंद्र, दिलीप सिंह एवं राम कुमार को उनके द्वारा विगत 7 माह में सर्वाधिक आय अर्जित कर निगम कोष में जमा कराने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ऑनलाइन या फोन द्वारा प्राप्त परिवाद का त्वरित निवारण करने का कार्य राहुल श्रीवास्तव बुकिंग क्लर्क द्वारा संपादित कर निगम की छवि को बनाए रखने में अत्यंत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है, इनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।दो परिचालकों देव कुमार एवं सीताराम को ईमानदारी के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह, सेवा प्रबंधक एम के सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कौशांबी नरेंद्र गंगवार एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद एनके वर्मा ,सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक साहिबाबाद बीपीअग्रवाल एवं साहिबाबाद डिपो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।