Dainik Athah

एसएसपी ने पीआरवी एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक

पुलिसकर्मियों को सजगता से ड्यूटी करने की हिदायत

अच्छा कार्य करने वाले 6 पुलिसकर्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान

अथाह संवाददाता


गाजियाबाद। डीआईजी एवं एसएसपी द्वारा पीआरवी एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की गई तथा अच्छा कार्य करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों कोे सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचने और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए।

पुलिस उप-महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा हिन्दी भवन में डायल-112 एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक की गई। एसएसपी ने पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल) डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना पर कम से कम रेस्पांस टाइम में मौके पर पहुंचे के साथ जनशिकायतों को पारदर्शिता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा घटना में घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाना, पीड़ित को सहानुभूतिपूर्वक थाने पहुंचाना, जनता से मधुर व्यवहार करने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश हेतु स्थानीय थाना पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर अपने क्षेत्र के संवेदनशील भागों मे भ्रमणशील रहने, मौके पर प्रभावी कार्रवाई करने व ड्यूटी पर सजग रहने के विषय मे दिशानिर्देश दिए गए।

उन्होंने जिले की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने के लिए ट्रैफिक कर्मियों को व्यस्ततम चौराहों, मार्गों, पॉइंट्स को चिन्हित करने, डग्गामार वाहनों, ऑटो, टैम्पों आदि के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा बेतरतीब सवारी भरने व अतिक्रमण करने वाले वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कठोर के कार्रवाई करने, जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी अमित पाठक ने ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हुए अच्छा काम करने वाले 6 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में दरोगा विजय कुमार, चौकी प्रभारी नेहरू नगर सिहानी गेट, हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र गौतम सिहानीगेट, सिपाही चंदन सिंह व यशवंत सिंह थाना सिहानीगेट शामिल है। इन पुलिसकर्मियों द्वारा चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट स्कूटी पर सवार 3 अपराधियों को 10 किमी पीछा कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विभिन्न थानों पर चोरी एवं गैंगस्टर एक्ट के अभिययोग पंजीकृत है। इसी तरह ट्रैफिक हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह गिरि व सिपाही मनवीर सिंह ने 6 अगस्त को ड्यूटी करते हुए चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट सवार व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। इन्हें भी एसएसपी ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *