Dainik Athah

प्रशासन ने चार स्थानों पर छापे मार 13 सैंपल उठाए

लाइसेंस न दिखाने पर एक दुकान को बंद कराया

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा सोमवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने चार स्थानों पर छापे मारकर खाने के सामान की 13 नमूने इकट्ठे किए और उन्हें लखनऊ स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेज दिया। टीम ने लाइसेंस दिखाने पर एक दुकान को बंद करा दिया।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कुल 13 नमूने लिए गए। टीम में विपिन कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह एवं दिनेश कुमार भारती ने प्रताप विहार स्थित ब्लू टेक न्यूट्रीशन प्रतिष्ठान से फूड सप्लीमेन्ट के 4 नमूनें संग्रहित किये तथा मौके पर खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा वैद्य लाइसेन्स न दिखाये जाने के कारण दुकान को बन्द करा दिया गया। इसके अलावा राकेश कुमार यादव, प्रशंसा सिंह एवं जितेन्द्र कुमार कुशवाहा ने चौधरी मोड़ स्थित आप्युलेन्ट मॉल से 5 खाद्य पदार्थ तिल का तेल, अरहर की दाल, पनीर, चने की दाल एवं बेसन के नमूने लिए।


आशीष गंगवार एवं सुरेन्द्र कुमार चौरसिया ने राजेन्द्र नगर सेक्टर-3 स्थित ईजी डे क्लब से आनन्दी ब्राण्ड का पनीर एवं तूर दाल के दो नमूने लिए। दिनेश कुमार भारती एवं धर्मेन्द्र सिंह ने विजय नगर सेन विहार स्थित मल्हौत्रा डेरी से दो दही के नमूने संग्रहित किये। उक्त सभी नमूनों को जाँच हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाला, लखनऊ को भेजा गया है। जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर एफएसएस एक्ट 2006 के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *