Dainik Athah

सपा साइकिल यात्रा निकालें या पैदल यात्रा जनता उनके इरादों को समझ चुकी है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र दिवस ने कहा

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माइक्रोमैनेंमेंट से रिकार्ड 22 लाख कोविड टीकाकरण होने के लिए प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए टीकाकरण अभियान में जुडे़ सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं जनमानस को बधाई व शुभकामनाऐं दी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब चाहे साइकिल यात्रा निकाले या पैदल यात्रा जनता उनकी नीति, नियत और इरादों को ठीक तरह से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण, गुंडाराज, अराजकता, आंतकियों का संरक्षण, परिवारवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार के पोषक दलों को जनता ने अब तक हुए लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और पंचायत सहित प्रत्येक चुनाव में नकार कर देश व प्रदेश के चैतरफा विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार को अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया है। लेकिन गांव, गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पीडित, दलित, वंचित को सिर्फ वोंट बैंक समझकर सत्ता सुख भोगने वालों को राज्य में डबल इंजन वाली सरकार द्वारा लोककल्यण के संकल्प के साथ किये जा रहे जनहित के कार्य रास नहीं आ रहे है। इसलिए वे जनता में झूठ व भ्रम के सहारे सत्ता वापसी के ख्वाब देख रहे है।


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आज जो दल चुनाव नजदीक आते हुए देखकर अपने-अपने घरों से निकलने की योजना बना रहे है। जो दल अभी तक सिर्फ सोशल मीडिया पर ही अपनी नीतियां व कार्यक्रम चलाकर जनता को गुमराह करते रहे हों उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि जब पूरा विश्व कोरोना की वैश्विक महामारी की चपेट में था। उस समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने आमजन के जीवन और उसकी जीविका को बचाने के लिए अभूतपूर्व ढंग से जो कार्य किये उसकी प्रशंसा पूरे विश्व ने की। वहीं भाजपा के कार्यकतार्ओं ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में ह्यसेवा ही संगठनह्य अभियान के अन्तर्गत सेवा का अभियान चलाकर जन-जन की सेवा-सहायता में अपना योगदान देकर सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की। तब ये राजनीतिक दल उनके नेता व कार्यकर्ता कहां थे? विपक्षी दल के नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने जनता को राहत पहुंचाने व उनकी सहायता के लिए कब-कब क्या-क्या प्रयास किये? अब विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख ये अवसरवादी दल एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए बेचैन हो रहे है और झूठ-भ्रम व प्रपंच को हथियार बना रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *