- परिवहन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
अथाह संवाददाता
गाज़ियाबाद। दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ परिवहन विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया जिसके तहत मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं में वाहन चालकों के चालान किए गए। अभियान में कुल 16 वाहनों के चालान किए गए।
सहायक संभागीय अधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर का दो पहिया वाहनों विशेषकर बुलेट वाहनों में फिट करा कर प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्रवर्तन की संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें यात्री कर अधिकारी संदीप जायसवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी और वैज्ञानिक सहायक रश्मि आर्या और परिवहन विभाग और ट्रैफिक के सिपाही शामिल रहे। कुल 16 वाहनों का चालान किया गया।